Budaun: गंगा नदी में डूबे 5 MBBS छात्र, 3 की मौत 2 की तलाश जारी
महाशिवरात्रि के दिन बदायूं से एक बुरी खबर आई है. यहां गंगा नदी में स्नान करने गए पांच MBBS छात्र डूब गए. इनमें तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं. 2 की तलाश अभी जारी है.
बदायूं : उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के कछला गंगा घाट पर एमबीबीएस के 5 छात्र डूब गए. गंगा में डूबने से 3 छात्रों की मौत हो गई. जबकि 2 छात्रों की तलाश में जारी है. सभी छात्र बदायूं मेडिकल कॉलेज के 2019 बैच के हैं. यह सभी कछला गंगा घाट पर नदी नहाने गए हुए थे. मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल समेत स्थानीय अधिकारी पहुंच गए हैं. उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा घाट की घटना है. बताया जा रहा है कि प्रमोद, प्रकाश मौर्य, पवन यादव, नवीन सिंघल और अंकुश नदी नहाने घाट पर गए हुए थे. तभी गहरे पानी में वह अचानक डूबने लगे. इस बीच जैसे ही आसपास के लोगों की नजर पड़ी लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. गोताखोरों ने तुरंत नदी में छात्रों को बचाने की कोशिश शुरू की.
डीएम मनोज कुमार ने कछला गंगा घाट पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया है. उन्होंने घटना से संबंधित जानकारी ली है. डीएम ने बताया कि अंकुश पुत्र भूपेंद्र गहलोत निवासी भरतपुर राजस्थान उम्र करीब 23 वर्ष, प्रमोद यादव पुत्र जयनारायण निवासी गोरखपुर उम्र करीब 22 को बचा लिया गया है. शेष 3 नवीन सेंगर निवासी हाथरस उम्र 22 वर्ष, पवन यादव निवासी बलिया उम्र 24 वर्ष, जय मौर्य निवासी जौनपुर उम्र 26 वर्ष की गंगा में डूबकर मौत हो गयी. इनके शवों को बरामद कराने के लिए टीम को लगाया गया है.
WATCH: अलीगढ़ में महाशिवरात्रि से पहले हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़, करणी सेना की मांग पर युवक गिरफ्तार