Budget 2023 income tax changes: देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का 75वां बजट पेश किया. वित्तमंत्री के पिटारे से कई बड़ी सौगात निकली हैं. जहां इनकम टैक्स पेयर्स को छूट मिली है. वहीं यह बजट किसान, महिला, नौजवान समेत किस तबके के लिए भी कई सौगात लेकर आया है. वहीं कई चीजें महंगी और सस्ती भी हुई हैं. साल 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के इस आखिरी पूर्णकालिक बजट में किस तबके को क्या कुछ मिला. आइए जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

7 लाख तक इनकम टैक्स वालों की बल्ले-बल्ले - income tax new slab 2023
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि अब 7 लाख तक की इनकम पर कोई भी टैक्स नहीं देना होगा. इससे पहले यह रकम 5 लाख रुपये थी.  अब 9 लाख से 12 लाख तक 15 प्रतिशत टैक्स, 12 से 15 लाख तक 20 प्रतिशत टैक्स, 15 लाख से ऊपर इनकम वालों को 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा. (income tax slab, income tax slab 2023, budget 2023, income tax recruitment 2023)


वित्तमंत्री ने किए ये बड़े ऐलान
- पीएम आवास योजना का फंड 66 प्रतिशत बढ़ाया गया है. इसका फंड 79 हजार करोड़.
- हवाई कनेक्टिविटी के लिए 50 एयरपोर्ट का विकास होगा.
- रेलवे को 2.4 लाख करोड़ का फंड
- किसानों को कर्ज में छूट जारी रहेगी. 
-  खेती में  स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा. 
- किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 20 हजार करोड़
-  डिजिटल कृषि को बढ़ावा दिया जाएगा. किसानों को डिजिटल कृषि से जोड़ने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. 
- ऑर्गेनिक खेती के लिए पीएम प्रणाम योजना. 
-  हरित विकास पर हमारा लक्ष्य
- बायोगैस प्लांट बनाए जाएंगे. 
-   किसानों के लिए सहकारिता मॉडल 
- प्राकृतिक खेती के लिए 1 करोड़ किसानों को मदद 
- ग्रीन लोन प्रोग्राम की शुरुआत की जाएगी. 
-  गोबरधन स्कीम के लिए 500 नये प्लांट लगेंगे.
-  प्राकृतिक खेती के लिए 10 हजार बायो इनपुट रिसर्च सेंटर बनेंगे. 
- हरित विकास पर दिया जाएगा जोर
- कृषि संवर्धक फंड का ऐलान
- बागवानी पर सरकार का फोकस
-पीएम मत्स्य योजना का फंड बढ़ाया जाएगा.
-  मिस्टी योजना के तहत मैंग्रोव खेती को बढ़ावा दिया जाएगा.