Budget 2023 Income Tax updated list: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट का पिटारा खोल दिया है. बजट में सभी के लिए कुछ न कुछ बड़े ऐलान किए गए हैं. इसमें आम लोगों की जरूरतों से संबंधित वो चीजें महंगी और सस्ती हुई हैं. इसके बारे में सभी जानना चाहते हैं. आइए देखते हैं कि आम आदमी की जेब के बोझ पर ये क्या असर डालने वाली हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये 10 चीजें हुईं महंगी
1 - इलेक्ट्रिक किचन चिमनी
2- नकली आभूषण
3 - इलेक्ट्राॉनिक खिलौनों के पार्ट्स
4- लाउडस्पीकर्स
5 - ईयरफोन
6 - हेडफोन
7- सिगरेट
8 - सोने से बनी चीजें
9- चांदी से बनी चीजें
10 - प्लैटिनम से बनी वस्तुएं


साइकिल और EV वाहन और मोबाइल होंगे सस्ते
बजट 2023 में वित्त मंत्री ने कस्टम ड्यूटी, सरचार्ज और सेस के रेट में बदलाव किया है. इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए इसमें लगने वाली बैटरी, मोबाइल में लगने वाली लीथियम बैटरी से कस्टम ड्यूटी को कम कर दिया गया है. जिसके बाद इनकी कीमते कम हो जाएंगी. साथ ही इनका असर  इलेक्ट्रिक वाहनों और मोबाइल की कीमतों पर भी पड़ेगा. इसके अलावा साइकिल की कीमतें कम होंगी. 


खिलौने, एलईडी टीवी और बायोगैस से जुड़ी चीजें सस्ती
अब खिलौनों पर लगने वाले सीमा शुल्क को घटाकर 13 प्रतिशत कर दिया गया है. जिसके बाद इनकी कीमतों में कमी आएगी.
साथ ही एलईडी टीवी की कीमतें भी कम होने जा रही है, इनके पैनल पर लगने वाले आयात शुल्क को 2.5 प्रतिशत कर दिया गया है. इसके अलावा कपड़े, कैमरे के लेंस और बायोगैस से जुड़ी हुई चीजें सस्ती होंगी. देसी किचन चिमनी अब सस्ती मिलेगी.


देखें सस्ते सामान की लिस्ट
1 - खिलौने
2- साइकिल
3- कैमरे के लेंस
4- इलेक्ट्रिक वाहन
5-  कुछ मोबाइल
6-  बायोगैस से जुड़ी चीजें
7-  एलईडी टीवी
8-  कपड़े
9 - देसी किचन की चिमनी
10 - बाइक