UP: अब नक्शा पास कराने के लिए देना होगा अतिरिक्त विकास शुल्क,कैबिनेट में प्रस्ताव लाने की तैयारी
उत्तर प्रदेश में नक्शा पास कराने अब आपको अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी. राज्य सरकार अतिरिक्त विकास शुल्क लेने की तैयारी में है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में घर बनाने के लिए नक्शा पास कराना अब और महंगा होने वाला है. शहरों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने लिए राज्य सरकार अब नागरिकों से अतिरिक्त विकास शुल्क लेने योजना बना रही है. यानी शहरों में मेट्रो, रैपिड रेल, रोपवे जैसी सुगम सुविधाओं वाले शहरों में रहने वाले लोगों को अतिरिक्त विकास शुल्क देना होगा. इसके लिए आवास विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है. विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम में इसका प्रावधान किया जा रहा है. इसे जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की तैयारी है. नई व्यवस्था लागू होने से नक्शा पास कराना मंहगा हो जाएगा.
उल्लेखनीय है कि इन दिनों सरकार सुगम यातायात के लिए रैपिड रेल, मेट्रो, मोनो रेल, लाइट मेट्रो, बीआरटीएस, रोपवे, एलिवेटेड रोड जैसी सुविधाओं का विकास कर रही है. इससे जुड़ी योजनाओं पर अच्छा खासा बजट खर्च किया जा रहा है. इसके अलावा शहरी क्षेत्रों का पुनरोद्धार कराने के साथ ही नदी व तटीय क्षेत्रों का विकास कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Shahjahanpur: लव जिहाद पर हिंदू संगठन का गुस्सा, कहा : कार्रवाई नहीं हुई तो गंगाजल फिल्म जैसा एक्शन होगा
शहरी क्षेत्रों में अवस्थापना परियोजनाएं भी शुरू की गई हैं. वर्तमान प्रावधान के अंतर्गत भवनों का मानचित्र पास करने के साथ ही विकास प्राधिकरणों द्वारा जो विकास शुल्क लिया जाता है. इस धनराशि से सिर्फ सड़क, नाली, सीवर लाइन, विद्युत आपूर्ति और जलापूर्ति की सुविधाओं की व्यवस्था व रखरखाव किया जाता है. चूंकि अब अवस्थापना सुविधाओं के तहत बड़ी परियोजनाएं शुरू की गई हैं. इसलिए विकास प्राधिकरणों को अधिक धनराशि खर्च करनी पड़ रही है. इसलिए उप्र नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम में अतिरिक्त विकास शुल्क लिए जाने का प्रावधान किया जा रहा है.
WATCH: देखें GST और मुद्रा योजना पर क्या बोले मेरठ के दुकानदार और व्यापारी