अजीत सिंह/जौनपुर: सोमवार की शाम जेसीज चौराहा से लेकर ओलन्दगंज तक  जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवा कर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया. अचानक हुई इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. खास बात ये है कि जैसे ही बाबा का बुलडोजर सपा विधायक लकी यादव के घर में पहुंचा तो सपाइयों में हड़कम्प मच गया. कई नेता मौके पर पहुंच गए. एसडीएम ने विधायक के आवास पर मौजूद लोगों को दो दिन के भीतर खुद से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देकर आगे बढ़ गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जेसीज चौराहे से लेकर ओलन्दगंज की सड़कों को चौड़ा किया जा रहा हैं, जिला प्रशासन द्वारा कई बार अतिक्रमणकारियों को खुद से हटाने का समय दिया इसके बाद भी अतिक्रम नही हटाया गया. सोमवार को एसडीएम सदर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाओ दस्ते अचानक दस्तक दे दी. 


यह भी पढ़ें: Kaushambi: एक बाइक में सवार थे चार लोग, ट्रक की चपेट में आने से तीन की मौत


बुलडोजर की गर्जना से अतिक्रमण कारियो में हड़कम्प मच गया. एक एक करके पक्के कच्चे सभी अतिक्रमण ध्वस्त किया गया. जब विधायक लकी यादव के आवास के सामने बुलडोजर पहुंचा तो सपा के कार्यकर्ता एकत्र हो गए.चुनाव प्रचार जुटे नेता कार्यकर्ता प्रचार छोड़कर विधायक के समर्थन में मौके पर पहुंच गए. हालांकि अधिकारियों ने सीमांकन करके दो दिन के भीतर खुद से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देकर आगे बढ़ गए. जनवरी महीने में भी एसडीएम सदर सुनील कुमार के नेतृत्व में नवाब युसूफ रोड से मल्हनी रोड के बीच बुल्डोजर चला था. उस समय पीडब्ल्यूडी की तरफ से तीन माह पहले ही बीच सड़क से दोनों तरफ राजस्व वाले हिस्सों पर लाल निशान लगाया गया था. पहले लोगों को खुद से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी. लेकिन जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो पुलिस और स्थानीय प्रशासन को कार्रवाई को मजबूर होना पड़ा था.


Watch: अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और शूटर गुड्डू मुस्लिम का Exclusive Video