Saharanpur: पैसे का लालच देकर कराया धर्मांतरण, 3 लाख में ईसाई बनाने की कही बात, पैसे मांगे तो कहा किसी लायक नहीं रहोगे
Saharanpur: धर्मांतरण कराने वालों ने कहा कि अगर तुम पैसे माँगोगे तो ईसामसीह का तुम पर प्रकोप हो जाएगा...किसी लायक नहीं रहोगे..
नीना जैन/सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) जबरन धर्मांतरण (Dharm Parivartan) का मामला सामने आया है. यहां की बेहट तहसील इलाके में कुछ लोगों पर पैसे का लालच देकर ईसाई (Christian) बनाने का आरोप है. इसी सिलसिले में थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव में जहां पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तहरीर के आधार पर एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.
यहां का है पूरा मामला
आपको बता दें कि 2 दिन पहले मिर्जापुर क्षेत्र (Mirzapur area) के ग्राम रायपुर में हिंदू धर्म से जबरन लालच देकर ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का मामला प्रकाश में आया था. ग्राम रायपुर निवासी पीड़ित योगेश कुमार एवं उसकी बहन ने थाना मिर्जापुर पुलिस को तहरीर देकर रायपुर निवासी शादी राम पुत्र सुखराम व उसकी पत्नी मंजू ग्राम जाटों वाला निवासी सुरेंद्र पुत्र पाला एवं हरि सिंह पुत्र कृष्णा सिंह निवासी गांव खेडी मढती थाना मिर्जापुर पर 3 लाख रुपये देने का वादा कर जबरन धर्मांतरण कराए जाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था.
तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़ित ने अपनी दी हुई तहरीर में बताया था कि जब उसने धर्म परिवर्तन करने के बाद पैसे मांगे तो उनको डराते हुए जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी देहात Saharanpur सूरज राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
बांदा में दिल्ली जैसी दर्दनाक घटना: ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को 3km तक घसीटा, दर्दनाक मौत