बच्चों के बार-बार पेशाब जाने की आदत को कतई न करें नजरअंदाज, इन बीमारियों के हो सकते हैं संकेत, जानें बचाव का तरीका
Diabetes Symptoms in Children: मधुमेह होना आम बात हो गई है. बड़े-बुजुर्ग क्या छोटे बच्चों को मधुमेह अपनी चपेट में ले रहा है. कई बार बच्चों में मधुमेह को लेकर बड़े अनदेखी कर देते हैं या उनमें लक्षणों को समझ नहीं पाते. ऐसे में बच्चों के लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है.
Diabetes Symptoms in Children: इन दिनों डायबिटीज (मधुमेह) होना आम बात हो गई है. बड़े-बुजुर्ग क्या छोटे बच्चों को मधुमेह अपनी चपेट में ले रहा है. कई बार बच्चों में मधुमेह को लेकर बड़े अनदेखी कर देते हैं या उनमें लक्षणों को समझ नहीं पाते. ऐसे में बच्चों के लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है. तो आइये जानते हैं बच्चों में अगर ये लक्षण दिखे तो समझ जाइये वह मधुमेह की चपेट में आ रहे हैं.
प्यास लगना
डायबिटीज के ज्यादातर मरीजों को बहुत ज्यादा प्यास लगने की समस्या होती है. जब किसी को ज्यादा प्यास लगती है तो यह इस बात का संकेत है कि खून में शुगर की मात्रा बढ़ गई है. यह डायबिटीज टाइप 1 के लक्षण हो सकते हैं. इस स्थिति में डॉक्टर से जांच कराएं कि अधिक प्यास क्यों लग रही है.
ज्यादा थकान और कमजोरी
टाइप 1 डायबिटीज में ब्लड में शुगर का लेवल बढ़ (High Blood Sugar) जाता है. इससे बच्चे को अधिक थकान और कमजोरी महसूस होती है. यह टाइप 1 डायबिटीज होने का संकेत हो सकती है.
बिस्तर पर पेशाब करना
कई बार बच्चे अपने बिस्तर पर ही नींद में पेशाब कर देते हैं. बच्चों की इन हरकतों को ज्यादातर मां-बाप अनदेखा कर देते हैं. ऐसे में अगर आपका भी बच्चा रात में सोते समय नींद में पेशाब कर रहा है तो इसे लेकर लापरवाही न करें तुरंत अपने चिकित्सक से मिलें.
डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Watch: यूपी के इस मंदिर में रात को परी के रूप में आती हैं माता, जानें क्या है मान्यता