CBSE Exam Date Sheet 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम और तारीखों का लाखों स्टूडेंस इंतजार कर रहे थे. एग्जाम की पूरी लिस्ट आप सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब से होंगी परीक्षा
जारी कार्यक्रम के मुताबिक 10 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से 21 मार्च 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी. वहीं, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी, 2023 से 05 अप्रैल, 2023 तक किया जाएगा. 12वीं बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर एंटरप्रेन्योरशिप का होगा और परीक्षा साइकोलॉजी के पेपर के साथ खत्म होगी. वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत पेंटिंग, राय, गुरुंग, तमांग, शेरपा और थाई पेपर से होगी. अंतिम पेपर गणित के मानक और गणित के बेसिक का होगा.



12वीं के ज्यादातर परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा. परीक्षा की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर ध्यानपूर्वक चेक कर लें. इसके अलावा बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम को लेकर जेईई मेन, नीट, सीयूईटी यूजी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों में टकराव को लेकर भी ध्यान रखा गया है. साथ ही दोनों कक्षाओं में दो प्रमुख विषयों के बीच परीक्षा में पर्याप्त अंतर दिया गया है.


WATCH: जरुरी नहीं सब नाचें गाएं, इन देशों में हैं नया साल मनाने के अजब-गजब रिवाज