Ghaziabad Girl Death: गाजियाबाद में 12वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा बिल्डिंग से गिरी, हुई दर्दनाक मौत
Ghaziabad Girl Death: 12वीं कक्षा की छात्रा की 12 वीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत. अपनी बिल्डिंग के पॉकेट से दूसरी बिल्डिंग की पॉकेट में मिली छात्रा की चप्पल और हेडफोनस
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के Ghaziabad से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक 12वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा की बिल्डिंग से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस 12वीं कक्षा की छात्रा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
यहां हुआ हादसा
यूपी के गाजियाबाद में सिद्धार्थ विहार की अपेक्स क्रेमलिन सोसाइटी मे 17 वर्षीय नाबालिग लड़की रहती थी. मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा अपेक्स क्रेमलिन सोसाइटी के सी टावर (C-TOWER) में रहती थी. लेकिन छात्रा की बिल्डिंग के (A-TOWER) से गिरकर मौत हो गई. वहीं छात्रा की चप्पल और हेडफोन उसी बिल्डिंग के (C-TOWER) पर ही पड़े मिले हैं. गाजियाबाद पुलिस इस घटना को हत्या और आत्महत्या के एंगल से खंगाल रही है.
12वीं की छात्रा की 12वीं मंजिल से गिरकर मौत
स्थानीय लोगों की जानकारी के मुताबिक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की 12वीं कक्षा की छात्रा थी. लोगों ने बताया कि समीर रावत अपने परिवार के साथ पिछले 6 साल से सी टावर (C-TOWER) में रहते हैं. लड़की की दूसरे ब्लॉक से गिरकर मौत होने पर पुलिस सीसीटीवी(CCTV) फुटेज खंगाल कर मामले की जांच कर रही है
जांच में जुटी पुलिस
छात्रा की ए टावर (A TOWER) से गिरने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाल कर तथ्य जुटा रही है. आपको बता दें कि छात्रा की (A TOWER) से गिरकर मौत हुई है, जबकि वह (C-TOWER) में रहती है. यह बात लोगों को अजीब लग रही है और पुलिस भी इसके पीछे का कारण पता लगाने में जुट गई है.
Watch: मारपीट के आरोप में केस दर्ज होने पर करौली बाबा ने दी सफाई, जानें क्या है पूरा मामला