CCL 2023 Schedule: सोनू सूद के `पंजाब दे शेर` से भिड़ेंगे मनोज तिवारी के `भोजपुरी दबंग`, देखें लाइव स्ट्रींमिग से लेकर टूर्नामेंट का फुल शेड्यूल
CCL 2023 Schedule: सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग 2023 का धमाका शुरू हो गया है, यहां टूर्नामेंट का सातवां संस्करण है. 18 फरवरी से शुरू हुई इस लीग में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी जिनके बीच कुल 19 मैच खेले जाएंगे. यहां देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल
CCL 2023 Schedule: आईपीएल का आगाज होने में भले कुछ समय बाकी हो लेकिन इससे पहले सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग 2023 का धमाका शुरू हो गया है, सीसीएल की शुरुआत 2011 में हुई थी, यहां टूर्नामेंट का सातवां संस्करण है. 18 फरवरी से शुरू हुई इस लीग में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी जिनके बीच कुल 19 मैच खेले जाएंगे. यहां जानिए टूर्नामेंट में कौन-कौन सी टीम शामिल हैं, इनके बीच मुकाबले कब खेले जाएंगे, साथ ही इन मैचों को आप कहां देख पाएंगे.
सीसीएल 2023 में कौन कौन सी टीमें हिस्सा ले रही हैं? (CCL 2023 Teams)
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें बंगाल टाइगर्स, भोजपुरी दबंग, चेन्नई गैंडे, केरल स्ट्राइकर्स, कर्नाटक बुलडोजर, पंजाब दे शेर, तेलुगु वारियर्स, मुंबई हीरोज की टीम शामिल है.
सीसीएल 2023 के मैच कहां-कहां खेले जाएंगे? (CCL 2023 Matches Venue)
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 के सीजन के मैच मैच जयपुर, हैदराबाद, रायपुर, जोधपुर, बैंगलोर और तिरुवनंतपुरम में आयोजित किए जाएंगे.
सीसीएल 2023 के मैच किस समय खेले जाएंगे? (CCL 2023 Matches Time)
सीसीएल 2023 के मैचों का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे और शाम 7 बजे से किया जाएगा.
सीसीएल 2023 के मैच कहां देख पाएंगे? (CCL 2023 Match Live Streaming)
सीसीएल 2023 के मैचों का प्रसारण अलग-अलग भाषाओं में कई चैनल्स पर किया जाएगा. जिसमें जी बाइस्कोप, जी बांग्ला सिनेमा, पीटीसी पंजाबी, जी अनमोल सिनेमा, जी सिनेमालू तेलगू चैनल्स पर किया जाएगा. इसके अलावा आप मोबाइल पर जी5 एप के जरिए भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
सीसीएल 2023 के मैच कब-कब खेले जाएंगे, देखें पूरा शेड्यूल (CCL 2023 Matches Full Schedule)
18-फ़रवरी दोपहर 2:30 बजे तेलुगु वॉरियर्स बनाम केरल स्ट्राइकर्स बैंगलोर
18-फ़रवरी शाम 7 बजे चेन्नई राइनोस बनाम कर्नाटक बुलडोज़र बैंगलोर
19-फ़रवरी दोपहर 2:30 बजे बंगाल टाइगर्स बनाम भोजपुरी दबंग चंडीगढ़
19-फ़रवरी शाम 7 बजे मुंबई हीरोज बनाम पंजाब दे शेर चंडीगढ़
25-फ़रवरी दोपहर 2:30 बजे तेलुगु वॉरियर्स बनाम चेन्नई राइनोस जयपुर
25-फ़रवरी शाम 7 बजे भोजपुरी दबंग्स बनाम पंजाब दे शेर जयपुर
26-फ़रवरी दोपहर 2:30 बजे केरल स्ट्राइकर्स बनाम कर्नाटक बुलडोज़र जयपुर
26-फ़रवरी शाम 7 बजे मुंबई हीरोज बनाम बंगाल टाइगर्स जयपुर
04-मार्च-23 दोपहर 2:30 बजे चेन्नई राइनोस बनाम भोजपुरी दबंग हैदराबाद
04-मार्च-23 शाम 7 बजे बंगाल टाइगर्स बनाम तेलुगु वॉरियर्स हैदराबाद
05-मार्च-23 दोपहर 2:30 बजे कर्नाटक बुलडोजर बनाम पंजाब डी शेर त्रिवेंद्रम
05-मार्च-23 शाम 7 बजे मुंबई हीरोज बनाम केरल स्ट्राइकर्स त्रिवेंद्रम
11-मार्च-23 दोपहर 2:30 बजे बंगाल टाइगर्स बनाम कर्नाटक बुलडोजर चेन्नई
11-मार्च-23 शाम 7 बजे मुंबई हीरोज बनाम चेन्नई राइनोस चेन्नई
12-मार्च-23 दोपहर 2:30 बजे केरल स्ट्राइकर्स बनाम भोजपुरी दबंग हैदराबाद
12-मार्च-23 शाम 7 बजे तेलुगु वॉरियर्स बनाम पंजाब डे शेर हैदराबाद
18-मार्च-23 दोपहर 2:30 बजे सेमी फाइनल 1 बनाम सेमी फाइनल 4: एसएफ1 हैदराबाद
18-मार्च-23 शाम 7 बजे सेमी फाइनल 2 बनाम सेमी फाइनल 3: एसएफ2 हैदराबाद
19-मार्च-23 शाम 7 बजे फाइनल मैच हैदराबाद
देखें सभी टीमों का स्क्वॉड
मुंबई हीरोज
रितेश देशमुख (कप्तान), सुनील शेट्टी, आफताब शिवदासानी, सोहेल खान, बॉबी देओल, जय भानुशाली, साकिब सलीम, शब्बीर अहलूवालिया, आदर्श बालकृष्ण, रजनीश दुगली, निशांत दहिया, नवदीप तोमर, संदीप जुवाटकर, जतिन सरना और अमित सियाल, राजा भेरवानी, शरद केलकर, अपूर्व लाखिया, समीर कोचर, सिद्धांत मुले, माधव देओचके, फ्रेडी दारुवाला, वत्सल सेठ.
भोजपुरी दबंग
मनोज तिवारी (कप्तान), रवि किशन, दिनेश लाल यादव, राम प्रवेश यादव, उदय तिवारी, अजॉय शर्मा, विक्रांत सिंह, आदित्य ओझा, प्रकाश जैस, अयाज खान, शैलेश सिन्हा, वैभव राज, असगर राशिद खान, विकास सिंह, अकबर नकवी , गजेंद्र प्रताप द्विवेदी, जय प्रकाश यादव, राज चौहान, पवन सिंह, बॉबी सिंह, प्रदीप पाण्डेय, यश कुमार.
पंजाब दे शेर: सोनू सूद (कप्तान), मीका सिंह, जिम्मी शेरगिल, आयुष्मान खुराना, बिन्नू ढिल्लों, मनवीर सरन, राहुल देव, नवराज हंस, जैजी बी, हरमीत सिंह, पीयूष मल्होत्रा, गुलजार चहल, रोशन प्रिंस, अमरिंदर गिल, अंगद बेदी, युवराज हंस , राजू शर्मा, दिलराज खुराना.
केरल स्ट्राइकर्स
कुंचाको बोबन (कप्तान), इंद्रजीत, आसिफ अली, राजीव पिल्लई, निविन पॉली, मणिकुट्टन, साजू कुरुप, रियाज खान, राकेंधू, विनू मोहन, बिनीश कोडियरी, विवेक गोपन, प्रजोद कलाभवन, श्रीशंद, मदन मोहन, शफीक रहमान, राहुल माधव, उन्नी मुकुंदन, बाला, मुन्ना साइमन, निखिल मेनन, रेजिथ मेनन.
बंगाल टाइगर्स
उदय, इंद्राशीष, मोहन, सुमन, जॉय, जो, यूसुफ, जीतू कमल, जैमी, रत्नदीप घोष, आनंद चौधरी, सैंडी, आदित्य रॉय बनर्जी, अरमान अहमद, मंटी, राहुल मजूमदार, गौरव चक्रवर्ती, बोनी और सौरव दास.
तेलुगु वारियर्स
अखिल अक्किनेनी (कप्तान), वेंकटेश, सचिन जोशी, सुधीर बाबू, तरुण, प्रिंस सेसिल, साई धर्म तेज, अजय, ईएसडी, अश्विन बाबू, आदर्श बालकृष्ण, नंदकिशोर, निखिल, सिद्धार्थ, प्रभु, रघु, सुशांत, श्रीकांत, तारक रत्न, सम्राट रेड्डी, विश्व.
चेन्नई राइनोज
आर्य (कप्तान), विष्णु विशाल, जिवा, विक्रांत, शांतनु, पृथ्वी, अशोक सेलवन, कलाई अरासन, मिर्ची शिव, भरत निवास, रमण, सत्य, दशरथन, शरण, आधव और बालासरवनन.
कर्नाटक बुलडोजर
प्रदीप (कप्तान), राजीव एच, सुदीप किच्चा, सुनील राव, जयराम कार्तिक, प्रताप, प्रसन्ना, शिव राजकुमार, गणेश, कृष्ण, सौरव लोकेश, चंदन, अर्जुन योगी, निरूप भंडारी, नंद किशोर और सागर गौड़ा.