CDS Bipin Rawat व पत्नी मधुलिका का निधन, Helicopter Crash में 13 लोगों की मौत
बुधवार सुबह तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का MI17V5 विमान हादसे का शिकार हो गया. इस विमान में देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी समेत 13 सेना के अधिकारी शहीद हो गए. जानकारी के मुताबिक खराब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
नई दिल्ली: बुधवार सुबह तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का MI17V5 विमान हादसे का शिकार हो गया. इस विमान में देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 सेना के अधिकारी शहीद हो गए. इस हेलिकॉप्टर हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह इकलौते सर्वाइवर हैं. फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं. उनका इलाज चल रहा है. इस बात की जानकारी Indian Air Force ने ट्वीट के जरिए दी है.
जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. इंडियन एयरफोर्स ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. घटनास्थल से 13 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक संसद में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कल (9 दिसंबर) बयान देंगे.
हेलिकॉप्टर में ये लोग थे सवार
1. जनरल बिपिन रावत
2. मधुलिका रावत
3. ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर
4. ले. क. हरजिंदर सिंह
5. नायक गुरसेवक सिंह
6. नायक. जितेंद्र कुमार
7. लांस नायक विवेक कुमार
8. लांस नायक बी. साई तेजा
9. हवलदार सतपाल
WATCH LIVE TV