अग्निपथ स्कीम को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री रुपाला-ये सेना की नौकरी नहीं, बल्कि सेना में कार्य करने का अनुभव है
पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि चार साल बाद बारवहीं का सर्टिफिकेट देना होगा. साथ ही रेगुलर बेसिस में जो भर्ती होनी है वो भी इसी से होगी. देश के नौजवानों को स्किलफुल करने के लिए ये योजना है.
पारस गोयल/मेरठ: अग्निवीर योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच मेरठ में केंद्रीय मंत्री मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा है कि कुछ लोगों को कुछ पक्षियों को दिन में दिखता ही नहीं है. उसमें न तो सूर्य का दोष है न ही हकीकत है. कुदरत ने ही उनको इस प्रकार की क्षमता दी है कि उन्हें दिन में सूर्य नजर आता ही नहीं है. उन्होंने कहा कि इजरायल में ऐसी ट्रेनिंग कम्पलसरी है. रुपाला ने कहा कि ये सेना की नौकरी नहीं बल्कि सेना में कार्य करने का अनुभव लेना का मौका है.
युवाओं में जज्बा बढ़ाने का काम है अग्निवीर योजना
पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि चार साल बाद बारवहीं का सर्टिफिकेट देना होगा. साथ ही रेगुलर बेसिस में जो भर्ती होनी है वो भी इसी से होगी. देश के नौजवानों को स्किलफुल करने के लिए ये योजना है. उन्होंने कहा कि अग्निवीर का नाम लेने से ही युवाओं के रौंगटे खड़े हो जाते हैं. अग्निवीर योजना युवाओं में जज्बा बढ़ाने का काम है.
केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रुपाला ने कहा कि उन्हें शोभित यूनिवर्सिटी में रुद्राक्ष पर पीएचडी के बारे में जानकर अच्छा लगा. शोभित विश्वविद्यालय के 13वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रुपाला ने सफल छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की. कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने बताया कि 764 छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई है. डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में 537 छात्र एवं 217 छात्राएं हैं. इसके अलावा सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले 41 छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र जिसमें 21 छात्राएं तथा 20 छात्र हैं तथा पीएचडी के 34 छात्रों जिसमें 19 छात्राएं तथा 15 छात्र को डिग्री प्रदान की गई है. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान भी उपस्थिति थे.
WATCH LIVE TV