Chaitra Navratri 2023 Day 8 Maa Mahagauri: बुधवार को चैत्र नवरात्रि का आठवां यानी महा अष्टमी का दिन है, इस दिन को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. भले ही आप किसी कारणवश नवरात्रि के बाकी दिन व्रत न रह पाए हों, लेकिन अष्टमी और नवमी के दिन व्रत रखकर कन्या पूजन करने से आपको मनवांछित फल मिल सकता है. इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि इस मां की आराधना करने से दापंत्य जीवन में सुख शांति आती है. बता दें कि पूरे देश में चैत्र नवरात्रि को त्योहार की तरह मनाया जाता है, यह 22 मार्च से शुरू हो चुका है जो 30 मार्च तक चलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, चैत्र नवरात्रि में अष्टमी का दिन माता महागौरी को समर्पित माना जाता है, इस दिन को दुर्गाष्टमी भी कहा जाता है. इस दिन लोग अपने दांपत्य जीवन में सुख शांति बनाए रखने की कामना मां से करते हैं. इस दिन मां महागौरी की पूजा के बाद कन्या पूजन किया जाता है, जिसमें दो से आठ साल की कन्याओं को भोजन कराया जाता है. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक मां महागौरी का संबंध शुक्र ग्रह से माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन उपवास करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.


Chaitra Navratri 7th Day: मां कालरात्रि दूर करती हैं अकाल मृत्‍यु का भय, इस विधि और मंत्र से पूजन करने से इच्छाएं होंगी पूरी


मां महागौरी की पूजा विधि 
ऐसा माना जाता है कि इस दिन स्नान करके आपको श्वेत वस्त्र पहनना चाहिए. मां महागौरी को दुर्गा मां की आठवीं शक्ति माना जाता है. मां को चंदन, रोली, मौली, कुमकुम से तिलक करें और अक्षत और मोगरे के फूल चढ़ाएं. इसके साथ ही मां मंत्र 'श्री क्लीं ह्रीं वरदायै नम:' का जाप करें. मां को नारियल का प्रसाद चढ़ाएं. इसके बाद 9 कन्याओं का पूजन करें और उन्हें भोजन कराएं. साथ ही कन्याओं को सामर्थ अनुसार वस्त्र, रुपये आदि भेंट करें. इसके बाद शाम को माता की पूजा करके आरती करें.


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.


Watch: नवरात्रि के व्रत खोलने के बाद कभी ना करें इन चीजों का सेवन, तबीयत हो सकती है खराब