संतोष जयसवाल/चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में 'न्याय आपके द्वार अभियान' के तहत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (SDM) चकिया ने पिछले 12 वर्षों से 7 बिस्वा तलाब की जमीन पर अवैध कब्जे को जेसीबी लगाकर ध्वस्त करा दिया. वहीं, कब्जा मुक्त हुए भूमि को ग्राम पंचायत को सुपुर्द कर दिया. साथ ही SDM ने पुलिस चौकी निर्माण कराने का निर्देश भी दिया है. इस दौरान मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, चकिया तहसील में तैनात SDM प्रेम प्रकाश मीणा एक अनूठा प्रयास शुरू किया है. जिसमें वह 'न्याय आपके द्वार अभियान' चलाकर गरीब मजबूर और असहाय लोगों को उनके द्वार पर ही न्याय देने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. इस क्रम में उन्होंने बड़े पैमाने पर अति पिछड़े जनपद चंदौली के चकिया तहसील के दूरस्थ गांव में लोगों को न्याय दिलाया है और उनकी समस्याओं का समाधान किया है. हालांकि इस अभियान के तहत अवैध अतिक्रमण पर भी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा का बुलडोजर जमकर गरजा है. इसी क्रम में चकिया कोतवाली के सैदुपुर इलाके में चकिया इलिया मार्ग पर स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप स्थित तालाब की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण करा लिया गया था. 


नोटिस के बाद भी नहीं हटाया कब्जा 
सड़क से लगे तालाब की आधा भूमि को पाटकर बरहुआ गांव के तीन परिवार पिछले 12 वर्षों से कच्चा मकान बनाकर विधिवत टीनसेट लगाकर पूरी तरह से कब्जा कर लिया थे. चकिया तहसील न्यायालय द्वारा 2016 में उस भूमि से अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध बेदखली का आदेश जारी किया था. बावजूद इसके अतिक्रमणकारियों ने कब्जा बरकरार रखा. जिसके लिए वर्ष 2021 में पुनः अवैध कब्जा हटाने संबंधित बेदखली का आदेश कोर्ट ने जारी किया, जिसके बाद चकिया तहसील प्रशासन द्वारा अवैध कब्जाधारियों को एक माह पूर्व से ही कब्जा हटाने का नोटिस दिया गया था. लेकिन, अतिक्रमणकारियों ने कब्जा बरकरार रखा.


अतिक्रमण मुक्त जमीन पर बनेगी पुलिस चौकी
इसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा राजस्व कर्मियों तथा पुलिस फोर्स के साथ सैदुपुर गांव पहुंचे. जहां पर राजस्वकर्मियों ने जेसीबी लगाकर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया. जिसके बाद राजस्व की भूमि को पुनः ग्राम सभा को सुपुर्द कर दिया गया. कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अतिक्रमण मुक्त हुए सरकारी भूमि पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रकाश मीणा ने पुलिस चौकी निर्माण का आदेश दिया.


WATCH LIVE TV