Chandauli:नक्सल क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस का हल्लाबोल, सैकड़ों बीघा जमीन मुक्त
योगी सरकार लगातार प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में चकिया कोतवाली क्षेत्र के शिकारगंज से सटे भोकाबांध में सालों से जारी अतिक्रमण पर स्थानीय प्रशासन ने सख्ती दिखाई है.
संतोष जायसवाल/चंदौली: चकिया कोतवाली क्षेत्र के शिकारगंज से सटे भोकाबांध में सालों से जारी अतिक्रमण को आखिरकार खत्म कर दिया गया है. रविवार की दोपहर फॉरेस्ट और पुलिस की संयुक्त टीम ने सरकारी जमीन से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया. प्रशासन की इस सख्ती से जिससे सैकड़ों एकड़ जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करा लिया गया है.
पिछले कई सालों से शिकारगंज से सटे भोकाबांध में कुछ लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था. वन विभाग ने रविवार को मामले को संज्ञान में लेते हुए कोतवाली पुलिस से मदद लेकर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया. हालांकि एक बार स्थानीय अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग और पुलिस के जवानों के साथ हंगामा करने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी अतिक्रमणकारियों की वन विभाग और पुलिस के जवानों के सामने दाल नहीं गली.
यह भी पढ़ें: महोबा को सौगात ,जिला अस्पताल में डायलिसिस सेंटर की शुरू
भारी मात्रा में पुलिस बल रहा तैनात
कोतवाली पुलिस पूरे दलबल के साथ डटी हुई थी. वहीं कोतवाल मुकेश कुमार का सख्त निर्देश रहा कि हर हाल में वन विभाग की भूमि से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ना है, जिसपर आक्रमक कोतवाली पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ पहुंचकर सैकड़ों बीघे अवैध अतिक्रमण कारियों से भूमि को मुक्त कराया. योगी सरकार इन दिनों प्रदेश भर में जहां भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण है, उसे मुक्त कराने के लिए लगातार एक्शन ले रही है. यहां तक की स्थानीय प्रशासन को पूरी तरह फ्री हैंड दिया गया है. अतिक्रमणकारी चाहे जितने भी बड़े रसूखदार हों, योगी का बुलडोजर बाज नहीं आ रहा है. यही वजह है कि अतिक्रमणकारियों में बाबा के बुलडोजर की दहशत भी है.
Atal Bihari Vajpayee : अटल जी की पूरी कहानी, जानिए कैसे सच साबित हुई नेहरू की ये भविष्यवाणी WATCH