आशीष मिश्रा/हरिद्वार: चार धाम यात्रा के दौरान फर्जी वेबसाइट बनाकर यात्रियों को ठगने का धंधा आजकल खूब फल फूल रहा है. ऑनलाइन ठगी करने वाले लोग फर्जी वेबसाइट बनाकर लगातार यात्रियों को ठग रहे हैं. ताजा मामला हरिद्वार राज्य अतिथि गृह डाम कोठी का सामने आया है जिसमें फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन ठगों द्वारा यात्रियों की बुकिंग की जा रही है. मामला संज्ञान में आने पर मुख्य व्यवस्था अधिकारी गिरधर प्रसाद बहुगुणा ने एसएसपी हरिद्वार को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ: सीएम योगी ने फिल्म अभिनेता अनुपम खेर और स्वामी अवधेशानंद गिरी से शिष्टाचार मुलाकात


हरिद्वार एसएसपी को लिखा पत्र
डाम कोठी के व्यवस्था अधिकारी गिरधर प्रसाद बहुगुणा ने हरिद्वार एसएसपी को पत्र लिखकर इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. उनका कहना है कि राज्य अतिथि गृह केवल राज्य के अतिथि और वीवीआइपी के लिए रिजर्व रहता है जिसमें मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री सहित वीवीआईपी आकर ठहरते हैं. यहां पर केवल बुकिंग राज्य संपत्ति अधिकारी और जिला अधिकारी के माध्यम से ही होती है. 



नहीं ठहर सकते आम आदमी-मुख्य व्यवस्था अधिकारी
गिरधर प्रसाद बहुगुणा ने कहा कि आम आदमियों के लिए यहां पर कोई व्यवस्था नहीं है. इस तरह ऑनलाइन डाम कोठी की बुकिंग करना वीआइपी की सुरक्षा से खिलवाड़ है. उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.


Kanpur Violence: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने माना, कानपुर दंगों में बीजेपी ने की कार्रवाई, नहीं मिलना चाहिए हिंसा को बढ़ावा


फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन बुकिंग-पुलिस ने कही कार्रवाई की बात
हरिद्वार एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि यह मामला प्रकाश में आया है कि डाम कोठी की फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है, जबकि यह गलत है. डाम कोठी की ऑनलाइन बुकिंग नहीं होती है यह केवल राज्य के अतिथियों के लिए ही रिजर्व है. इस मामले में हमारे द्वारा खोजबीन की जा रही है जिसमें एक गिरोह सामने आया है जिस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. 


Kanpur Violence: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने माना, कानपुर दंगों में बीजेपी ने की कार्रवाई, नहीं मिलना चाहिए हिंसा को बढ़ावा


Watch live TV