Chhath geet 2022: राकेश तिवारी और शिल्पी राज के नया छठ गीत `नजारा छठी घाट के` हुआ, माही ने दिखाया गज़ब का डांस
chhath geet 2022: वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से ट्रेंडिंग क्वीन सिंगर शिल्पी राज और सुपरसिंगर राकेश तिवारी का नया छठ गीत `नजारा छठी घाट के` रिलीज किया गया है जिससे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला रहा है.
Chhath Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में इस समय छठ गीतों की धूम जारी है. इस बार इस पर्व पर भोजपुरी के छोटे से लेकर बड़े सभी एक्टर सिंगरों ने अपने गाने रिलीज किये है. जिन्हें बहुत अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला रहा है. बिहार के इस महापर्व पर भोजपुरी के गीतों को बजाया जा रहा है, हर गली मोहल्ले में यही गीत बज रहे हैं. इसी बीच वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से ट्रेंडिंग क्वीन सिंगर शिल्पी राज और सुपरसिंगर राकेश तिवारी का नया छठ गीत 'नजारा छठी घाट के' रिलीज किया गया है जिससे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला रहा है.
इसमें भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी हॉट और बोल्ड अदाओं के लिए मशहूर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने परफॉर्मेंस दी है. जिससे अब उनके चाहने वाले उन्हें एक अलग रूप में देख रहा है. इस गीत में छठ घटा का बखूबी उपयोग किया गया है, जो देखने मे बेहद ही मन भावन लग रहा है. इस छठ गीत में माही अपने ऑनस्क्रीन पति से छठ महीने के बारे कहती है कि कार्तिक महीनवा बड़ा पावन ए पिया खटिया छठ माई के लागल मन भावन ए पिया. सॉन्ग में दोनों का डांस बेहद ही खूबसूरत लग रहा है. गाने में बैकग्राउंड डांसरों ने भरपूर उपयोग किया गया है.
नीचे देखें वीडियो सॉन्ग
'नजारा छठी घाट के' को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी द्वारा प्रस्तुत किया गया है. इसको राकेश तिवारी और शिल्पी राज ने साथ मिलकर गाया है. इसमें माही श्रीवास्तव को फीचर किया गई है. इस गीत को नीरज निर्मल ने लिखा है. इसका संगीत अजय सिंह AJ ने तैयार किया है. वहीं, इसके निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशन रवि पंडित ने किया है.
इसके अलावा वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने भोजपुरी सिंगर नेहा राज की आवाज में 'उगिहे सुरुजदेव केरवा के पात' रिलीज किया है. जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस छठ गीत में एक बार फिर से भोजपुरी अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने अपनी सादगी से सभी का मन जीत लिया है, वही इस सॉन्ग में माही का साथ पारुल यादव ने दिया है.दोनों की जोड़ी छठ गीत में कमाल की लग रही है.