Chhath Puja 2022 : छठ पूजा पर महंगाई ने तोड़ी कमर, 80 रुपये में बिक रहा सूप डलिया
चार दिन के छठ पर्व पर महंगाई की मार दिख रही है. पिछले साल की तुलना में इस बार पूजा सामग्री से लेकर फल आदि दोगुना दामों में बिक रहे हैं.
लखनऊ : नहाय-खाय के साथ छठ पूजा (Chhath Puja 2022) की शुरुआत हो चुकी है. चार दिन के इस महापर्व पर महंगाई की मार दिख रही है. पिछले साल की तुलना में इस बार पूजा सामग्री से लेकर फल आदि दोगुना दामों में बिक रहे हैं. ऐसे में छठ व्रतियों के चेहरे पर निराशा साफ दिख रही है. छठ व्रतियो का कहना है कि पिछले साल जो सूप-डलिया 50 से 60 रुपये में बिक रहा था. वह इस साल 80 से 90 रुपये में बिक रहा है.
कोरोना ने पहले ही तोड़ रखी है कमर
छठ व्रतियों का कहना है कि दो साल से कोरोना ने पहले ही कमर तोड़ रखी है. कोरोना काल में लोगों की आमदनी बढ़ी नहीं. कईयों की नौकरी भी चली गई. ऐसे में व्रतियों को पूजा सामग्री खरीदने में कटौती करनी पड़ रही है. बजट बिगड़ने न पाए इसलिए व्रती महिलाएं ऐसा कर रही हैं. व्रतियों का कहना है कि मंडी से फुटकर बाजार लगभग दोगुना अधिक तेज है. सभी मौसमी फल, सब्जियां और अन्य पूजन सामग्रियों के दाम आसमान छू रहे हैं.
बे मौसम आए फल सबसे ज्यादा महंगे
छठ व्रतियों का कहना है कि पूजन सामग्री के अलावा बे मौसम आए फलों के दाम सबसे ज्यादा हैं. आम 300 से 350 रुपये किलो में बिक रहा है. अंगूर 350 से 400 रुपये किलो में बिक रहा है. केला भी 50 से 60 रुपये दर्जन बिक रहा है.
फल पिछले साल की कीमत इस साल की कीमत
आम 200 रुपये से 250 रुपये किलो 300 से 350 रुपये किलो
केला 40 से 45 रुपये दर्जन 50 से 60 रुपये दर्जन
सेब 80 रुपये किलो 100 रुपये किलो
सिंघाड़ा 60 रुपये किलो 80 रुपये किलो
सीताफल 130 रुपये किलो 150 रुपये किलो
गन्ना 35 रुपये पीस 45 रुपये पीस
नारियल 30 से 35 रुपये प्रति पीस 40 से 50 रुपये प्रति पीस
संतरा 60 से 70 रुपये किलो 80 से 90 रुपये प्रति किलो
अनार 120 रुपये किलो 160 रुपये किलो
नाशपाती 140 से 145 रुपये किलो 150 से 160 रुपये किलो
अमरूद 50 से 60 रुपये किलो 70 से 80 रुपये किलो