Delhi News: दिल्ली के एम्स अस्पताल में दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे एक बच्चे को नई जिंदगी मिली है. एम्स में 13 महीने के कनव को 17.5 करोड़ रुपये मूल्य का इंजेक्शन लगाकर नया जीवनदान दिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Delhi News: दिल्ली के एम्स अस्पताल से एक दुर्लभ मामला सामने आया है. यहां 13 महीने का दिल्ली के नज़फ़गढ़ का रहने वाला कनव  एक गंभीर आनुवंशिक बीमारी (SMA) स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से जूझ रहा था. इस बीमारी का एकमात्र इलाज था ज़ोलगेन्स्मा (Zolgensma) नामक इंजेक्शन जोकि एक स्विस कंपनी नोवार्टिस बनाती है. पर इन्जेक्शन की कीमत लगभग 18 करोड़ होने के कारण. कनव के मां बाप के लिए इतने पैसे एक साथ दे पाना असंभव हो रहा था. हालांकि डॉक्टरों ने इस इंजेक्शन को अमेरिका से मंगवा कर बच्चे का इलाज कर दिया. इसके कारण कनव को अब एम्स अस्पताल में एक नई जिंदगी मिली है. आपको बता दे कि डॉ.शेफाली गुलाटी (एम्स नई दिल्ली) और डॉ. रत्ना दुआ पुरी (सर गंगा राम अस्पताल) ने कनव का इलाज किया हैं. फिलहाल कनव की हालत बेहतर है और जान बच चुकी है. डॉ.रत्ना दुआ ने बतया कि बच्चा अब सुरक्षित है हालांकि बच्चे के मां बाप को अभी भी बच्चे के प्रति काफ़ी स्तर्क रहने की ज़रूरत है.


WATCH: पूर्व बीजेपी विधायक के शोरूम पर बुलडोजर कार्रवाई, वर्तमान विधायक पर लगे गंभीर आरोप