आशीष द्विवेदी/हरदोई :  बच्चे खेत में सब्जी तोड़ने गए थे. धरती के फूल खोद ही रहे थे कि बीच में उन्हें कुछ ऐसी वस्तुएं नजर आईं, जिसे वह खिलौना समझकर घर लेकर चले गए. लेकिन घर के बड़ों ने जब उस सामान को देखा दो होश उड़ गए. परिजनों ने देखा कि ये तो हैंड ग्रेनेड है. सूचना पर पहुँचे कोतवाल और पुलिसकर्मियों ने जाँच की. उच्चाधिकारियों को सूचना दी. हैंड ग्रेनेड मिलने से गांव और क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल है. यह कैसे और किसने कब दबाए इसकी पड़ताल भी हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि लोनार कोतवाली के नाउ नगला में शुक्रवार को गाँव निवासी कमलेश के आम के बाग से गांव के ही बच्चे धरती के फूल खोद रहे थे. इसी दौरान उनको तीन हैंड ग्रेनेड मिले, जिनको बच्चे खिलौना समझकर अपने घर ले गए. परिजनों को पता चलते ही उनके होश उड़ गए.


परिजनों ने पुलिस को दी सूचना


परिजनों ने आनन फानन में ग्रेनेडों को वही रखवा दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे सीओ हरपालपुर विनोद द्विवेदी, कोतवाल विनोद कुमार यादव अन्य पुलिसकर्मियों ने देखा तो लाइव ग्रेनेड प्रतीत हो रहे है और बीडीएस की टीम को भी सूचना दी गयी जो मौके पर पहुच रही. एएसपी दुर्गेश सिंह ने बताया कि सभी पहलुओं की पड़ताल कर आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है.


बहरहाल, एक बड़ा हादसा टल गया. भले ही विस्फोटक एक्टिव नहीं था, लेकिन इससे बच्चों की जान जोखिम में पड़ सकती थी. अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर ये हैंड ग्रेनेड खेत में किसने छिपाए. इसके पीछे आखिर मकसद क्या था. क्या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं. ऐसे सवालों की जांच के लिए पुलिस ने अपने मोहरे सक्रिय कर दिए हैं. 


Watch: घोषी उपचुनाव से भाजपा को लगा गहरा आघात, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताई आगे की रणनीति