CISF Recruitment 2022: 12वीं पास युवाओं के लिए CISF में निकली बंपर भर्ती, देखें आवेदन से जुड़ी डिटेल
CISF Recruitment 2022: 12वीं पास युवाओं के लिए CISF में नौकरी का शानदार मौका है. CISF में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड-कॉस्टेबल के 540 पदों पर भर्तियां निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार cisf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. देखिए अप्लाई करने से जुड़ी जानकारियां...
CISF Recruitment 2022: 12वीं पास युवाओं के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF में नौकरी का शानदार मौका है. सीआईएसएफ ने 540 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें, यह भर्तियां हेड कॉस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर की जाएंगी. नीचे देखिए पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी जानकारियां...
जानिए क्या होगी शैक्षिक योग्यता
CISF के जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास युवा इसके लिए आवदेन कर सकते हैं. उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यानी कैंडिटेट का जन्म 26 अक्टूबर 1997 से 25 अक्टूबर 2004 के बीच होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार फिजिकल और मानसिक रूप से स्वस्थ हो. शारीरिक दक्षता की बात करें तो जनरल-ओबीसी पुरुष की लंबाई 170 सेंटीमीटर और लड़की की लंबाई 157 CM होनी चाहिए. एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 165 सेंटीमीटर है. पूर्वोत्तर राज्यों के लिए यह लंबाई 162.5 सेंटीमीटर. वहीं महिला अभ्यर्थी की लंबाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
आवेदन संबंधी महत्वपूर्ण तिथियां
बता दें आवदेन की प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू हुई है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 26 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का मोड ऑनलाइन होगा. कैंडिडेट CISF की ऑफिसियल वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थी फ्री में फॉर्म भर सकते हैं.
पदों संबंधी डिटेल
CISF के कुल 540 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जिसमें 122 पद असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर ( 57 अनारक्षित, 31 ओबीसी, 16 पद एससी के लिए, एसटी के लिए 8 पद, EWS के लिए 10 पद हैं ) इसके अलावा हेड कॉस्टेबल के 418 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. जिनमें 182 पद अनारक्षित, 112 पद ओबीसी के लिए, 61 पद एससी के लिए, 29 पद एसटी के लिए, 36 पद महिलाओं के लिए, 34 पद EWS कोटे के लिए आरक्षित हैं.
क्या होगी चयन प्रक्रिया
बता दें उम्मदीवारों का सबसे पहले फिजिकल टेस्ट होगा. जिसमें दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद शामिल है. इसके बाद 100 नंबर की लिखित परीक्षा होगी. जिसमें कुल 100 प्रश्न ( जनरल इंटेलिजेंस के 25, जनरल नॉलेज के 25, गणित के 25, अंग्रेजी और हिन्दी के 25 प्रश्न) पूछे जाएंगे. एग्जाम की अवधि 2 घंटे की होगी. परीक्षा में पास उम्मीदवारों का टाइपिंग टेस्ट होगा. टाइपिंग स्पीड अंग्रेजी में 35 वर्ड प्रति मिनट और हिन्दी में 30 वर्ड प्रति मिनट होनी चाहिए.
मिलेगी इतनी सैलरी
सेलेक्टेड उम्मीदवारों के वेतनमान की बात करें तो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) का सैलरी लेवल 5 होता है. 29,200-92,300/-वेतन मैट्रिक्स में
हेड-कॉस्टेबल के लिए सैलरी लेवल 4 होगा. Rs.25,500-81,100/वेतन मैट्रिक्स में. इसके अलावा खाना, रहना फ्री होगा. साथ ही सीआईएसएफ के अन्य भत्तों का भी लाभ मिलेगा.