लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर एक्शन में सीएम धामी, पुलिस को दिया सख्त निर्देश
उत्तराखंड में पिछले एक हफ्ते में हुई आपराधिक वारदातों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. उन्होंने अफसरों से साफ शब्दों में कहा है कि वारदातों का खुलासा नहीं होने पर अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.
कुलदीप नेगी/देहरादून: प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. उन्होंने पुलिस को सख्त निर्देश दिये हैं कि पिछले दिनों हुई घटनाओं का खुलासा जल्द से जल्द किया जाए. अन्यथा लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. अपराधों पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार सख्त है. इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा उधमसिंहनगर के काशीपुर में खनन कारोबारी की हत्या, डोईवाला में हुई डकैती एवं जनपद हरिद्वार में पुलिसकर्मियों पर हुई फायरिंग के खुलासे के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है. उन्होंने कहा है कि तीन दिन में सभी घटनाओं का खुलासा न होने पर संबंधित थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी को हटाया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भी घटनाओं के जल्द खुलासे न होने पर अपराध नियंत्रण में नाकाम माना जाएगा.
अचानक बढ़ी अपराधिक घटनाएं
13 अक्टूबर को ऊधमसिंहनगर जिले के काशीपुर में 12 घंटे के अंदर दो मर्डर से सनसनी फैल गई थी. काशीपुर थाना क्षेत्र के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी के जुड़का गांव में दो बदमाशों ने खनन कारोबारी की हत्या को अंजाम दिया था. बताया जा रहा है कि खनन कारोबारी की हत्या CCTV में कैद हो गई है. पुलिस हत्यारों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.
यह भी पढ़ें: हौसलों के आगे पीछे छूटी दिव्यांगता, उत्तराखंड के टीचर प्रदीप नेगी के पीएम मोदी भी हैं फैन
इसी तरह डोईवाला में हथियारों से लैस छह नकाबपोश बदमाशों ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई के घर पर वारदात को अंजाम दिया है. घर की मालकिन और घर पर काम करने वाली दो महिलाओं को बंधक बनाकर अपराधियों ने डकैती की वारदात की है. एक तीसरी वारदात लक्सर में हुई. यहां बदमाशों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से एक सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
Weekly Horoscope: देखें 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार