लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार 2022 विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यूपी की जनता को लगातार उपहार दे रही है. अब राज्य के कर्मचारियों की बारी है. संविदा नियुक्तियों को परमानेंट करने के बाद एक और सौगात प्रदेश के कर्मचारियों को मिलने वाली है. इसी क्रम में योगी सरकार ने सोमवार को एक और बड़ा फैसला लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Free Tablet And Smartphone: योगी सरकार इस दिन 1 लाख छात्रों को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में देगी टैबलेट और स्मार्टफोन


सातवें वेतनमान पाने वाले राज्य कार्मिकों (State Personnel) को जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते (DA) में हुई बढ़ोत्तरी का लाभ देने के बाद, अब राज्य सरकार ने पांचवें और छठवें वेतनमान वाले कार्मिकों को भी डीए देने का आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि 1 जुलाई से बढ़े दर से मंहगाई भत्ता दिया जाएगा. महंगाई भत्ते का नकद भुगतान 1 दिसंबर 2021 यानी जनवरी 2022  में मिलने वाले वेतन से होगा. 1 जुलाई से 30 नवंबर तक का सालाना भविष्य निधि, एनएससी (NSC) और टियर-I पेंशन (Tier-I pension) कर्मचारियों के खाते में जमा की जाएगी.


इन लोगों को मिलेगा बढ़ोत्तरी का फायदा
इसका फायदा राज्य कर्मचारियों (State Employees), अनुदान प्राप्त और टेक्निकल एजुकेशन  इंस्टीट्यूट (Technical Education Institutions), शहरी स्थानीय निकायों (Urban Local Bodies) के रेगुलर (Regular) व पूर्णकालिक (Full Time) कर्मचारियों और यूजीसी वेतनमानों (UGC pay scales) में कार्यरत (Working) ऐसे पोस्ट होल्डर जिन्हें अभी छठवां और पांचवां वेतनमान (Pay Scale) मिल रहा है. पहली जुलाई से उनका महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) भी बढ़ा दिया है. वित्त विभाग (Finance Department) ने इस बारे में सोमवार को आदेश जारी कर दिए हैं.


योगी सरकार की कामगारों को बड़ी सौगात, दो किस्तों में देगी 2000 रुपये भरण-पोषण भत्ता


पांचवें वेतनमान में 368% की दर से मिलेगा डीए 
पांचवें वेतन आयोग (Fifth Pay Commission) की अनुशंसा (Recommendations) वाले कर्मचारियों को अब सैलरी और डीए के टोटल का 368 प्रतिशत की मासिक दर से महंगाई भत्ता मिलेगा. इस पे स्केल में ऐसे कर्मचारी हैं जिन्हें 1 जनवरी 2006 से रिजर्व पे संरचना (Revised Pay Structure) में चयनित नहीं किया गया था.


इंडियन सर्विस अफसरों को भी मिलेगा लाभ
वित्त मंत्रालय द्वारा प्रदेश में कार्यरत इंडियन सर्विस के अधिकारियों को 1 जुलाई 2021 से डीए में वृद्धि का लाभ दिए जाने का आदेश जारी किया है. सातवें वेतनमान वालों को अब 31 प्रतिशत और छठवें वेतनमान के अधिकारियों को 196 प्रतिशत की दर से डीए मिलेगा. ये वे कर्मचारी हैं जिनका चयन 1 जनवरी 2016 से पुनरीक्षित वेतन संरचना में नहीं हुआ था. वहीं, पांचवें वेतन आयोग वालों को 368 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा. अब तक यह दर क्रमशः 28 प्रतिशत, 189 प्रतिशत तथा 356 प्रतिशत थी. अधिकारियों के मुताबिक पांचवें और छठें वेतनमान में अधिकतम 1 लाख कार्मिक ही होंगे. 


WATCH LIVE TV