सीएम योगी आदित्यनाथ आज आजमगढ़ आएंगे, गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले तैयारियों का लेंगे जायजा
प्रशासनिक अमला हेलिपैड के निर्माण, बैरिकेडिंग, स्विस काटेज तथा बैठक के लिए कैंप कार्यालय की स्थापना कर रहा है. गृहमंत्री अमित शाह 13 नवंबर को आजमबांध में राज्य विश्व विद्यालय का शिलान्यास करेंगे.
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज आजमगढ़ (Azamgarh) आएंगे. यहां पर सीएम योगी गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के कार्यक्रम की तैयारिों का जायजा लेंगे. जिला प्रशासन यूद्धस्तर पर तैयारियां कर रहा है. गृहमंत्री अमित शाह 13 नवंबर को आजमगढ़ पहुंच रहे हैं. यहां पर वे एक विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे.
प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा
प्रशासनिक अमला हेलिपैड के निर्माण, बैरिकेडिंग, स्विस काटेज तथा बैठक के लिए कैंप कार्यालय की स्थापना कर रहा है. गृहमंत्री अमित शाह 13 नवंबर को आजमबांध में राज्य विश्व विद्यालय का शिलान्यास करेंगे. पूरा प्रशासनिक अमला उनके आने की तैयारी को लेकर जुट हुआ है. उनके आने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं.शुक्रवार को उनका हेलिकाप्टर सीधे आजमबांध स्थित कार्यक्रम स्थल पर बने हेलिपैड पर उतरेगा. सीएम के आगमन के मद्देनजर डीएम राजेश कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों का अवकाश निरस्त कर दिया है.
शनिवार को औरैया आएंगे सीएम योगी
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को औरैया जिले में 389 करोड़ रुपये की एक दर्जन से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. डीएम सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि सीएम योगी छह नवम्बर को जिले के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह जिले में 280 करोड़ रुपये की लागत से पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाए जा रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे.
WATCH LIVE TV