दिवाली पर CM योगी ने दिया तोहफा, अब होली तक गरीबों को फ्री में अनाज देगी सरकार
दिवाली से ठीक एक दिन पहले अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव समारोह में भाग लेने पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में शुरू की गई PMJKY मुफ्त राशन योजना को होली तक बढ़ा दिया है
अयोध्या: उत्तर प्रदेश में दिवाली से एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने गरीबों को राहत देते हुए प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत अब होली तक फ्री में अनाज (Free Ration in UP) देने की घोषणा की है. योजना के तहत पहले मई से लेकर नवंबर तक प्रदेश में बीपीएल कार्ड धारकों (BPL Card Holder) को फ्री में अनाज दिया जा रहा था. लेकिन अब आगामी होली तक लोगों को फ्री अनाज दिया जाएगा. सीएम ने यह घोषणा अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम (Deepotsav 2021) के दौरान की. गौरतलब है कि इस योजना के तहत बीपीएल कार्ड धारकों को 35 किलो फ्री राशन दिया जाता है.
15 करोड़ लोगों को हर महीने मिलेगा लाभ
अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गरीब परिवारों के उत्थान और परेशानियों में सरकार उनके साथ है. गरीबों को उनका हक और जरूरत का हर सामान पहुंचाने के लिए सरकार दिन रात काम कर रही है. सीएम योगी ने कहा कि इस योजना का लाभ प्रदेश के करीब 15 करोड़ लोगों को हर महीने मिलेगा. साथ ही सीएम योगी ने कहा कि अंत्योदय कार्ड धारक को राशन में 35 किलो चावल, गेहूं के साथ-साथ दाल, तेल, नमक और चीनी भी मिलेगी.
ये भी पढ़ें- फ्री राशन बांट गरीबों का सहारा बनी योगी-मोदी सरकार, PM गरीब कल्याण योजना के तहत 96 % लोगों को मिला लाभ
इतने लोगों को मिल चुका लाभ
कोरोना काल के दौरान शुरू हुए राशन वितरण में अप्रैल 2020 से अक्टूबर 2021 तक कुल 122 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित कर रिकार्ड कायम कर दिया है. इसमें राज्य सरकार की ओर से अप्रैल 2020 से अगस्त 2021 तक 2339556.740 मीट्रिक टन अनाज वितरित किया गया जबकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत अप्रैल 2020 से अक्टूबर 2021 तक 9853889.085 मीट्रिक टन राशन बांटा जा चुका है. प्रदेश में करीब 33705755 राशन कार्ड धारक हैं. इनमें पीएमजीकेएवाई के तहत 96 प्रतिशत कार्ड धारकों को फ्री राशन सरकार की ओर से दिया गया है.
पिछली सरकारों पर साधा निशाना
इस दौरान CM ने कहा कि अयोध्या अब एक नई सांस्कृतिक नगरी के रूप में दुनिया के अंदर छानी चाहिए. दुनिया की कोई ताकत 2023 तक अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण को नहीं रोक सकती. पहले प्रदेश का पैसा कब्रिस्तान की बाउंड्री पर खर्च होता था, आज मंदिरों के पुननिर्माण और सुंदरीकरण पर खर्च हो रहा है. जिनको कब्रिस्तान प्यारा था वो जनता का पैसा वहां लगाते थे और जिन्हें धर्म और संस्कृति प्यारी है वो धर्म और संस्कृति के उत्थान लिए उस पैसे का उपयोग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- PM Kisan लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, किस्त का पैसा हो सकता है डबल, सालाना मिलेंगे 12000 रुपये!
WATCH LIVE TV