गोरखपुर: गोरखपुर जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. कोतवाली क्षेत्र के बक्शीपुर स्थित इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स की पोर्टिको की छत का मलबा गिरने से दो मजदूर मलबे के नीचे दब गए. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम ने शव को बाहर निकाला. वहीं इस घटना में घायल एक श्रमिक का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है.करीब चार घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोरखपुर में दीवार गिरने के मामले का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं. 


जिलाधिकारी ने इस्लामिया कॉलेज आफ कॉमर्स बक्शीपुर में निर्माणाधीन भवन के गिरने संबंधी दुर्घटना की जांच के लिए नगर मजिस्ट्रेट के अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन कर दिया है. समिति में नगर मजिस्टेट के अलावा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड तथा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड भवन शामिल है. समिति को घटना की विस्तृत जांच करते हुए दोषी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए अपनी रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.