प्रमोद कुमार/अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अलीगढ़ आ रहे हैं.  हवाई मार्ग से वह अलीगढ़ आएंगे. सबसे पहले राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय के काम की प्रगति देखेंगे और इसके बाद सड़क मार्ग से शहर आएंगे. वह तालानगरी को करोडों की सौगात देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अलीगढ़ को सीएम आज देंगे 446 करोड़ की सौगात
बता दें, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय प्रवास पर अलीगढ़ पहुंच रहे हैं, जहां हैबिटेट सेंटर समेत 406 करोड़ की 59 परियोजनाओ का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री मुरादाबाद से हेलीकॉप्टर से लोधा आईटीएम कालेज ग्राउंड पहुंचेंगे, यहां निर्माणधीन राजा महेन्द्र प्रताप विश्वविद्यालय का जायजा लेंगे, इसके बाद हेलीकॉप्टर से 38 वाहिनी पीएसी ग्राउंड पहुंचेंगे, कमिश्नरी में विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे. इसके बाद इसके बाद लाल डिग्गी स्थित नगर निगम के हैबिटेट सेंटर में गंगा नदी पर बने सांकरापुल, वाणिज्य कर कार्यालय, अलहदादपुर स्थित स्टेडियम आज समेत कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे.


CM Yogi का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सीएम धनीपुर हवाई पट्टी पहुंचेंगे. इसके बाद लोधा में निर्माणधीन राजा महेन्द्रप्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे.यहां से वह रामघाट रोड स्थित पीएसी बटालियन में बनाए जा रहे हैलीपड पर उतरेंगे.
अपरान्ह 03:45 से 4:00 बजे तक- निर्माणाधीन राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय में निर्माण कार्यों का जायजा.
04:25 से 04:45 बजे तक- कमिश्नरी सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक.
04:45 से 05:30 बजे तक- कमिश्रनरी सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों व कानून व्यवस्था पर बैठक.
05:40 बजे-अलीगढ़ हैबीटेट सेटंर, लालडिग्गी का लोकार्पण व अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण.
सायं 06: 20 से 06:45 बजे तक- स्थानीय भ्रमण.
07:00 से 07:30 बजे तक- सर्किट हाउस सभागार में प्रबुद्धजनों के साथ बैठक.


आज इनका होगा लोकार्पण-शिलान्यास


योजना- लागत करोड़ में
हैबिटेट सेंटर- 78.66


सांकरा गंगाघाट पुल- 60.12
अलहदादपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम- 6.10 वाणिज्य कर कार्यालय -30.48


लोधा व कलाई छात्रावास- 5.10
गोधा थाने में आवासीय भवन- 6.95


हरदोई व गभाना पशु चिकित्सालय-0.8
शबकरा गौ संरक्षण केंद्र- 1.20


आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 15 अक्टूबर के बड़े समाचार