लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) सोमवार को मुरादाबाद और हरियाणा (Moradabad And haryana) दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद आएंगे. वह करीब सवा दो घंटे यहां रहेंगे. इस दौरान वे डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री सोमवार की सुबह मूंढापांडे हवाई अड्डे पर उतरेंगे. यहां से वह हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे और वहां से कार द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच सवा नौ बजे पुलिस अकादमी पहुंच कर वहां 2017 बैच के प्रदेश को मिलने वाले 72 नए डिप्टी एसपी की पासिंग आउट परेड की बतौर मुख्य अतिथि सलामी लेंगे. सीएम सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पुलिस अकेडमी में रहेंगे .


ये सीएम योगी का पूरा कार्यक्रम


पुलिस अकेडमी के ADG ने जारी किया कार्यक्रम
86वें पुलिस उपाधीक्षकों की पासिंग आउट परेड
पुलिस अकेडमी में आयोजित पासिंग आउट परेड
सीएम परेड में सलामी लेने के बाद दिलाएंगे शपथ
पासिंग आउट परेड के बाद पुलिस लाइन जाएंगे
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के कार्यक्रम में शामिल होंगे


Dhanteras 2021: यमराज और धन्वंतरि जी को ऐसे करें खुश, नोट कर लें धनतेरस का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि


एक हजार आवासों का किया जाएगा आवंटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच से भले ही सांकेतिक चाभी वितरण करेंगे पर एक हजार आवासों के आवंटन की तैयारी की गई है। पीएम और सीएम आवास योजना के आवासों का आवंटन किया जाएगा।


ये हरियाणा का कार्यक्रम
सीएम योगी 12.30 बजे मुरादाबाद से चॉपर के जरिये हरियाणा के बल्लभगढ़ पहुचंगे. सीएम फरीदाबाद बल्लभगढ़ पियाला गांव में नाथ सम्प्रदाय के कार्यक्रम में शामिल होंगे. 3 बजे बल्लभगढ़ से हिंडन एयरबेस हेलीकॉप्टर से आएंगे. मुख्यमंत्री योगी फरीदाबाद बल्लभगढ़ पियाला गांव में बाबा शांतिनाथ मठ में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में शामिल होंगे. ब्रह्मलीन सोमनाथ जी महाराज की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम आयोजित होना है. फिर इसके बाद यहां से सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.


WATCH LIVE TV