CNG-PNG Price Hike: दिवाली से पहले महंगाई का झटका, दिल्ली-NCR में महंगी हुई CNG-PNG, जानिए बढ़ी हुई कीमतें?
CNG-PNG Price Hike: नैचुरल गैस की कीमत में 40 फीसदी उछाल के बाद दिल्ली-NCR में CNG गैस की कीमत में 3 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. . नई कीमतें शनिवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं
CNG-PNG Price Hike: दिवाली से पहले लोगों को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल प्राकृतिक गैस की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद दिल्ली-एनसीआर में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) एक बार फिर महंगी हो गई है. दिल्ली NCR में सीएनजी गैस की कीमत में 3 रुपए का भारी उछाल आया है. नई कीमतें शनिवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं. इसके पीछे सबसे बढ़ा कारण प्राकृतिक गैस (Natural Gas) की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी को बताया जा रहा है.
CNG की नई कीमतें
दिल्ली
75.61 रुपए प्रति किलो से 78.61 रुपये प्रति किलो
नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद
78.17 रुपए प्रति किलो से 81.17 रुपये प्रति किलो
मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली
82.84 रुपए प्रति किलो से 85.84 रुपये प्रति किलो
कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर
87.40 रुपए प्रति किलो से 89.81 रुपये प्रति किलो
गुरुग्राम
83.94 रुपए प्रति किलो से 86.94 रुपये प्रति किलो
रेवाड़ी
86.07 रुपए प्रति किलो से 89.07 रुपये प्रति किलो
करनाल और कैथल
84.29 रुपये प्रति किलो से 87.27 रुपये प्रति किलो
PNG के देखें दाम
पीएनजी दामों की बात करें तो दिल्ली में इसका दाम 53.59 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) हो गया है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 53.46 हो गया है, मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ में दाम 56.97 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर पहुंच गया है. वहीं अजमेर, पाली, राजसमंद में रेट 59.23 हो गया है. वहीं कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में ये दाम 56.10 कर दिए गए हैं.
क्या है वजह !
CNG के दाम बढ़ने का अनुमान पहले से ही जताया जा रहा था. केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते पुराने गैस क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिए भुगतान की जाने वाली दर को मौजूदा 6.1 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (प्रतिशत इकाई) से बढ़ाकर 8.57 डॉलर प्रति इकाई कर दिया. वहीं, मुश्किल क्षेत्रों से निकाली जाने वाली गैस की कीमत 9.92 डॉलर से बढ़ाकर 12.6 डॉलर प्रति इकाई कर दी गई है.