लखनऊ : कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के खिलाफ भाजपा नेताओं ने हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी नेताओं ने पवन खेड़ा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. इस दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, ब्रज बहादुर, प्रदेश मंत्री त्र्यंबक त्रिपाठी व अन्य वरिष्ठ नेतागण हजरतगंज थाने पहुंचे. बीजेपी के महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने एसएचओ को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की. वाराणसी में भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्र में बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ देश के करोड़ों लोगों को आहत करने वाली टिप्पणी की है. उन्होंने पीएम मोदी के दिवंगत पिता दामोदर दास मूलचंद मोदी पर गलत तरीके से उद्देश्यपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा था, 'नरेंद्र मोदी के पिता नरेंद्र गौतम दास मोदी हैं. नरेंद्र गौतम दास मोदी को क्या समस्या है.' आरोप है कि आगे उन्होंने कहा था कि उनका नाम गौतम दास है या दामोदर दास है? आरोप है कि पवन खेड़ा ने व्यंग्य पूर्ण हंसी हंसते हुए कहा था कि भले ही नाम दामोदर दास है लेकिन उनके कार्य गौतम दास के समान हैं. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा विवादित बयान उस वक्त दिया जब वह उद्योगपति गौतम अडानी के मुद्दे को लेकर पीएम पर निशाना साध रहे थे.


UP Budget 2023: महाबजट पर महासंग्राम, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष की नारेबाजी