Aligarh: एएमयू में हिंदू छात्र के साथ मारपीट का मामला आया सामने, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
Aligarh Crime News: एएमयू में हिंदू छात्र से मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है...
अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्र से मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट के अलावा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाने की बात सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने मारपीट के आरोपी छात्र रहबर दानिश को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. फिलहाल, पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने की पुष्टि नहीं हो सकी है. पीड़ित एमटेक का छात्र है. मामला सिविल लाइन इलाके के एएमयू का है.
मामले में एसपी सिटी अलीगढ़ ने दी जानकारी
इस मामले में एसपी सिटी अलीगढ़ कुलदीप सिंह गुनावत ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि थाना सिविल लाइन में एएमयू के 2 छात्रों द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें सुलेमान 1 के रहबर दानिश ने साहिल पर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था. साहिल ने रहबर दानिश पर मारपीट का आरोप लगाया था. साहिल ने मीडिया के माध्यम से रहबर दानिश पर अन्य आरोप लगाए गए थे.
पूछताछ के दौरान ये बात आई सामने
इस मामले में हॉस्टल के अन्य विद्याथियों से पूछताछ की गई. इस संबंध में विवेचनात्मक कार्रवाई की गई. विवेचक में यह बात सामने आई थी बीते तीन अक्टूबर को आपसी मामले में लड़ाई झगड़ा हुआ था, जिसमें मारपीट भी हुई थी इस दौरान साहिल को चोट पहुंची थी, जिसके बाद उसने मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में रहबर दानिश को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में दोनों को 41ए के नोटिस निर्गत किए गए हैं.
ये है पूरा मामला
दरअसल, बुलंदशहर निवासी छात्र एएमयू में एमटेक फर्स्ट ईयर का छात्र है. छात्र का आरोप है कि रहवर नाम के मुस्लिम छात्र ने जबरन में तमंचे के दम पर उससे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाए. हाथ में बंधा कलावा उतरवा दिया. इसके अलावा पीड़ित की मेरी बहन को हिजाब पहनने की धमकी भी दी गई थी. इन बातों का विरोध करने पर चाकू से हमला किया गया. इसी मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
WATCH LIVE TV