अलीगढ़: मामूली विवाद के बीच दबंगों ने दो युवकों को मारी गोली, गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती
Aligarh News: घायलों में एक युवक वरिष्ठ पत्रकार का बेटा और दूसरा मिठाई करोबारी का बेटा हैं.
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब दबंगों ने दो युवको को गोली मरा दी. गोली लगने से दोनों युवक घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं. घायलों में एक युवक वरिष्ठ पत्रकार का बेटा और दूसरा मिठाई करोबारी का बेटा हैं.पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने में जुटी है.
क्या है पूरा मामला ?
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि रात में पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लड़के जिनकी उम्र लगभग 27 वर्ष है घायल अवस्था में जेएन मेडीकल आए हैं जिनको गोली लगी है. उपरोक्त घटना के संबंध में तत्काल टीमें रवाना की गई. यह भी पता चला है कि आरोपी कुछ लड़के एक बार से आए थे और उनके द्वारा इनको को घायल किया गया और उनके ऊपर फायर किया गया. इसमें से एक लड़का पूरी तरह से खतरे से बाहर है. दूसरे का अभी इलाज चल रहा है. इसमें एक का नाम प्रकाश में आया है. पुलिस की टीम तत्काल रवाना कर दी गई है. इसमें अभियोग पंजीकृत किया गया हैं. वहीं, सीसीटीवी कैमरा आदि की मदद से आरोपियों युवको गिरफ्तार किया जाएगा और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.