Ganga Cruz : आपने समुन्द्र के जरिए क्रूज़ से एक देश से दूसरे देश जाने की बात तो बहुत सुनी होगी लेकिन अब गंगा नदी में भी क्रूज चलेगा. दुनिया के सबसे लंबे क्रूज पर्यटन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाएंगे. यह वाराणसी से बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा. यानी भारत से बांग्लादेश होते हुए फिर भारत के दूसरे छोर पहुंचेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी के सूचना और जनसंचार विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि दुनिया के सबसे लंबे क्रूज पर्यटन को प्रधानमंत्री 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाएंगे. लिहाजा ऐसे में जिला प्रशासन ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. गंगा क्रूज़ के स्वागत में  बैलून महोत्सव का भी आयोजन किया जा सकता है. 


गंगा नदी पर चलने वाला यह क्रूज़ आपको 5 स्टार होटल का अनुभव देगा. क्रूज पर जिम भी बनाया गया है और साथ ही स्पा की भी सुविधा दी गई है. साथ ही इसमें एंटरटेनमेंट के लिए म्यूजिक, कल्चरल फंक्शन, ओपन एयर ऑब्जर्वेशन डेक, पर्सनल बटलर सर्विस जैसी फाइव स्टार सुविधाएं भी दी गई है. एक वक़्त में  इस क्रूज पर 80 यात्री सफर कर पाएंगे.


5 स्टार होटल का फील देने के लिए इसमें सामान्य कमरों के साथ ही 18 सूट्स भी बनाए गए हैं. एक सूट्स में दो लोगों के रहने की व्यवस्था है. इनका आर्किटेक्चर रॉयल स्टाइल में डिजाइन किया गया है.   इसमें शॉवर के साथ बाथरूम, कनवर्टिबल बेड्स, फ्रेंच बालकनी, एलईडी टीवी, स्मोक डिटेक्टर, लाइफ वेस्ट और स्प्रिंकलर लगाए गए हैं. तीन मंजिला क्रूज में सबसे ऊपर सनबाथ का आनंद भी उठा सकते हैं. 


क्रूज़ में इंडियन फूड्स के साथ ही कॉन्टिनेंटल भी परोसा जाएगा. पहली यात्रा में 33 पर्यटकों को वाराणसी से लेकर क्रूज रवाना होगा. इनमें 32 स्विट्जरलैंड और एक जर्मनी का पर्यटक है. यह 3200 किमी की यात्रा करेगा. जिसका सफर तय करने में 50  दिन लगेंगे. इस दौरान यह 50 से भी ज्यादा जगहों पर रुकेगा. वाराणसी के बाद इसका पहला पड़ाव गाजीपुर में होगा. इसके बाद बिहार के बक्सर, पटना, सिमरिया, मुंगेर से होते हुए झारखंड के साहबगंज में रुकेगा. यहां से पश्चिम बंगाल के फरक्का होते हुए बांग्लादेश की सीमा से होकर डिब्रूगढ़ (असम) पहुंचेगा.