Current Affairs Questions: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए हमें ढ़ेर सारे विषय पढ़ने होते हैं. उन सभी विषयों में  जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल भी आते हैं, जिसमें Current Affairs में हर दिन कुछ नया जुड़ता रहता है. Current Affairs के लिए आपको देश-विदेश में होने वाले घटनाक्रम पर नजर रखनी होती है. इस सीरीज में हम आज आपके लिए  Current Affairs के कुछ जरूरी सवाल ले कर आए हैं, जो आपकी तैयारी में मदद करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Interview Questions: उड़ने वाले मेंढक का नाम क्या है? जानें ऐसे ही सवालों के जवाब 


सवाल: पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार किसे मिलेगा?
जवाब: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 


सवाल: पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
जवाब: शाहबाज शरीफ


सवाल: हिम प्रहरी योजना को किस राज्य के द्वारा शुरू किया गया है?
जवाब: उत्तराखंड


Interview Question: ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा होते ही उड़ना शुरू कर देती है ? जानें इंटरव्यू के अजीब-गरीब सवालों के जवाब


सवाल: पृथ्वी दिवस 2022 किस थीम पर मनाया गया?
जवाब: हमारे ग्रह में निवेश करें (Invest In Our Planet)


सवाल: केंद्र सरकार का प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब: अजय कुमार सूद 


सवाल: देश की पहली डिजिटल बस सेवा का उद्घाटन कहां किया गया?
जवाब: मुंबई


सवाल: दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर फैक्ट्री कहां लगेगी?
जवाब: तेलंगाना में 


IAS Interview Questions: खाने से पहले तोड़ी जाने वाली चीज कौन सी है? ऐसे ही सवालों का दें जवाब


सवाल: भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रूज सम्मेलन की मेजबानी कौन करेगा?
जवाब: मुंबई 


सवाल: हाल ही में खबरों में रहा 'Le Corbusier's Edict' किस भारतीय शहर से संबंधित है?
जवाब: चंडीगढ़


सवाल: हाल ही में सुर्खियों में रहा सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) किस राज्य में स्थित है?
जवाब: राजस्थान


WATCH LIVE TV