DC vs GT Head to head: दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला आज गुजरात जायंट्स से होने वाला है. दोनों ने अब तक एक-एक मैच खेला है. जहां गुजरात ने पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की है, वहीं दिल्ली को लखनऊ सुपर जायंट्स से हार का सामना करना पड़ा है. आज के मुकाबले में दिल्ली के कप्तान वार्नर की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी. वहीं हार्दिक पांड्या विजय अभियान को जारी रखना चाहेंगे. जानिए इस मैच में किसका पलड़ा भारी नजर आ रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉस टाइम - शाम 7 बजे
मैच टाइम -शाम 7.30 बजे से
जगह- अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली


पहले मैच में दिल्ली को मिली हार
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वार्नर दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ के दिए 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम 143 रन ही बना सकी. वहीं गुजरात टाइटंस ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले मैच में 5 विकेट से हराया है. 


क्या कहते हैं आंकड़े (DC vs GT Head to head)
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स का अब तक एक मैच में ही आमना-सामना हुआ है. पिछले सीजन में दोनों टीमें भिड़ी थीं. जिसमें बाजी गुजरात जायंट्स के हाथ लगी थी. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रनों का स्कोर खड़ा किया. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 157 रन ही बना सकी. 


दिल्ली कैपिटल्स स्क्वाड
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, सरफराज खान (विकेटकीपर), राइली रुसो, रोवमैन पॉवेल, अमन खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, खलील अहमद, मनीष पांडे, प्रवीण दुबे, ललित यादव, अभिषेक, फिलिप सॉल्ट, इशांत शर्मा, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल.


गुजरात जायंट्स स्क्वाड
शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, जयंत यादव, मोहित शर्मा, श्रीकर भरत, अभिनव मनोहर, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, डेविड मिलर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल.