DC vs MI Head to head: दिल्ली कैपिटल्स-मुंबई इंडियंस में कौन खोलेगा खाता? देखें आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी
DC vs MI Head to head: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 अप्रैल को मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने सामने होंगी. जानिए अब तक के दोनों के आंकड़े क्या कहते हैं.
DC vs MI Head to head: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीम आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. लीग में अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. दिल्ली अपने तीनों मैच हारकर जहां अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है. वहीं मुंबई इंडियंस दो मैच हारकर नीचे से दूसरे नंबर पर है. आज के मैच को जीतकर दोनों टीमें अपना खाता खोलना चाहेंगी. जानिए दोनों का अब तक का रिकॉर्ड कैसा है और आज के मैच में किसका पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
अब तक प्रदर्शन
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 में तीन मैच खेले हैं, जिसमें पहले मैच में उसे लखनऊ सुपरजायंट्स ने 50 रन, दूसरे मैच में गुजरात टाइंटस ने 6 विकेट और राजस्थान रॉयल्स ने 57 रनों से करारी शिकस्त दी है. वहीं, मुंबई इंडियंस भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 8 विकेट और चेन्नई सुपरकिंग्स से 7 विकेट से करारी शिकस्त झेल चुकी है. दोनों टीमें अंक तालिका में सबसे नीचे हैं.
क्या हैं दोनों टीमें के आंकड़े
आईपीएल इतिहास में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 32 मैच खेले गए हैं. जिनमें से 17 मैच मुंबई इंडियंस और 15 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं. दोनो आखिरी बार साल 2022 में मुंबई में भिड़ी थीं. जहां दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 159 रन बनाए. 160 रनों के टारगेट को मुंबई ने 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया था.
आज के मैच की डिटेल
मैच नंबर 16 - दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस
जगह - दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम
टॉस टाइम - 7 बजे
मैच टाइम - 7.30 बजे
ब्रॉडकास्ट चैनल - स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग - जियो सिनेमा एप
दिल्ली स्क्वाड
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, राइले रुसो, ललित यादव, अक्षर पटेल, रोवमैन पॉवेल, अभिषेक (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नार्खिया, मुकेश कुमार, खलील अहमद, अमन हकीम खान, सरफराज खान, ईशांत शर्मा, प्रवीण दुबे, मिचेल मार्श, लुंगी एनगिडी, फिलिप सॉल्ट, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल
मुंबई स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अरशद खान, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ, कुमार कार्तिकेय, जोफ्रा आर्चर, संदीप वारियर, विष्णु विनोद, रिले मेरेडिथ, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, आकाश मधवाल, डुआन जानसन, डेवाल्ड ब्रेविस, राघव गोयल