देवेंद्र सिंह बिष्ट/अल्मोड़ा : देहरादून में परीक्षा घोटालों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में अल्मोड़ा में तीखा प्रदर्शन देखने को मिला. अल्मोड़ा में छात्र-छात्राओं के साथ कांग्रेस, आप, यूकेडी पार्टियों सहित कई संगठनों के लोगों ने परीक्षा घोटाले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. चौद्यानपाटा में कांग्रेस ने धामी सरकार का पुतला फूंका और मुख्य सड़क पर धरने पर बैठ गये. इससे करीब आधा घंटा सड़क पर जमा लगा रहा. यूकेडी ने भी धामी सरकार का पुतला फूंका. अल्मोड़ा में छात्रों के तमामा संगठनों के लोग सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठे. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन को लेकर विपक्षी को भी सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीनगर में छात्रों को प्रदर्शन


देहरादून में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के बाद शुक्रवार को उत्तराखंड के अन्य क्षेत्रों में भी प्रदर्शन किया गया. पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल में कांग्रेसियों ने हाथ पर काली पट्टी बांध अपना विरोध जताया. वहीं दूसरी ओर गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी लाठीचार्ज के विरोध में अपना आक्रोश व्यक्त किया. युवाओं ने विश्वविद्यालय गेट से लेकर गोला पार्क तक विरोध स्वरूप रैली भी निकाली. इस दौरान युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार उन सभी की आवाज को बंद कर रही है जो भ्रष्टाचार, भर्ती घोटालों पर आवाज उठा रही हैं. यह तानाशाही सरकार है. प्रदेश में दो बार इस तरह की घटनाएं देखने को मिली और दोनों भाजपा सरकार के दौरान घटित हुई हैं. गुरुवार को जनपद उत्तरकाशी में भी युवा बेरोजगारों ने कलेक्ट्रेट गेट के पास भारी मात्रा में जमकर प्रदर्शन किया. शुक्रवार को भी कलेक्ट्रेट में भारी पुलिस बल तैनात है. 


GIS 2023: ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में बोले प्रधानमंत्री मोदी- सोच और अप्रोच से यूपी ने बदल दी अपनी पहचान