आजमगढ़: बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सेना में अहीर रेजीमेंट बनाने की मांग की. सांसद दिनेश लाल यादव कहा कि, यह मुद्दा संसद में बहुत लंबे समय से उठाया जा रहा है. अहीर समाज की मांग जायज भी है क्योंकि किसी भी क्षेत्र, जाति, धर्म के सेना में योगदान को लेकर रेजिमेंट बनाया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर अहीर रेजीमेंट बन जाता है तो हमारे लोग चीन को दौड़ा-दौड़ा के मारेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यादव ने कहा कि राजपूत और सिख रेजीमेंट की तरह अहीर रेजीमेंट बनाई जाए. उन्होंने कहा कि भारत में 26 करोड़ आबादी अहीर समाज की है. सेना में भी हमारे समाज के लोग बड़ा योगदान दे रहे हैं. वह 12 फीसदी हैं. इस समाज के लोगों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान किया है. आजादी की लड़ाई हो या फिर 1971 और करगिल जंग हर समय इस समाज ने देश की रक्षा में अपना खून बहाया है. ऐसे में अहीर रेजीमेंट का गठन किया जाना चाहिए. 
यह भी पढ़ें: चीफ फूड इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, विजिलेंस टीम की कार्रवाई


इस समय देश में भारत और चीन के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग में झड़प का मुद्दा गरम है. भारतीय सैनिकों ने जिस तरह चीनी सैनिकों को खदेड़ा है, उससे सभी भारतीयों का मनोबल बढ़ा है. निरहुआ ने कहा कि अहीर रेजिमेंट के गठन के साथ ही चीन की रुह कांप जाएगी. उन्होंने 1962 के युद्ध का जिक्र करते हुए बताया कि चीन की रेजांगला चौकी पर 162 अहीर जवानों ने तीन हजार से अधिक चीनी सैनिकों को मार गिराया था. वैसे, अहीर रेजीमेंट के गठन की मांग का मुद्दा नया नहीं है. पूर्व केंद्रीय मंत्री मध्यप्रदेश के नेता अरुण यादव, कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी अहीर रेजीमेंट के गठन की मांग कर चुके हैं.


WATCH: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, सरकार दे रही 15 लाख रुपए