त्रिपुरेश त्रिपाठी/देवरिया: यूपी के देवरिया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां साहब अभी मैं जिंदा हूं' का पोस्टर लेकर एक किशोर सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगा रहा है. जिसके पीछे की वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए क्या है पूरा मामला
चक्कर लगाने वाले लड़के का नाम विजय प्रताप सिंह है और उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है. इसके नाम से दो एकड़ जमीन है, अचानक जब एक दिन विजय अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवाने तहसील गया तो उसे मालूम चला की सरकारी अभिलेख में उसका नाम ही नहीं है. यह सुनते ही उसके पैर तले जमीन खिसक गई. उसके बाद विजय तख्ती लेकर अपने जिंदा होने का सबूत लेकर सरकारी कार्यालयों का चक्कर काट रहा है. और अपने जिंदा होने की गवाही दे रहा है. इस काम में गांव के लोग उसके साथ हैं. 


यह भी पढ़ें - Barabanki: डीजीएम साहब के गायब कुत्ते ने उड़ाई यूपीडा-पुलिस की नींद, घोषित किया इनाम


 


ग्राम प्रधान पर भी लगे आरोप
आपको बता दें युवक सलेमपुर तहसील क्षेत्र के पिपरा देव राज गांव का रहने वाला है, इस समय अपने नाना के घर रहता है. पिता की मौत के बाद विजय के पाटीदार सरकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर उसका नाम अभिलेख से गायब कर अपना नाम दर्ज करा लिए. आरोप है कि इसमें गांव का प्रधान भी शामिल है. जो विजय का पट्टीदार है. विजय की जगह पर जिनका नाम दर्ज हुआ है वह सभी विजय के रिश्ते में चाचा और चचेरे भाई लगते हैं.


यह भी पढ़ें -  OBC क्यों माने जाते हैं उत्तर प्रदेश में सत्ता की चाबी, सपा और BJP को दिलाई कमान


डीएम ने बैठाई कमेटी, लेखपाल सस्पेंड
विजय अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पास पहुंचा. डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए इस मामले एसडीएम सलेमपुर के नेतृत्व में जांच कमेटी बैठा दी है. इस बाबत एडीएम प्रशासन में कहा कि पूरे मामले की जांच एसडीएम सलेमपुर कर रहे हैं. प्रथम दृष्टया अभिलेखों में फोरजरी की गई है. ग्राम प्रधान पर आरोप लगे हैं, इस मामले में लेखपाल को सस्पेंड किया गया है, आगे जांच चल रही है. 


WATCH: जब ट्विंकल खन्ना पर अक्षय कुमार की 'गंदी हरकत' की वजह से लटक गई थी गिरफ्तारी की तलवार