डिप्टी CM केशव मौर्य ने कांग्रेस पर साधा निशाना, 25 जून की तारीख को बताया भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का काला अध्याय
प्रयागराज पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पार्टी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बड़ा हमला बोला है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र की दुहाई देती है, लेकिन 25 जून की तारीख भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक काला अध्याय है.
मो.गुफरान/प्रयागराज: प्रयागराज पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पार्टी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बड़ा हमला बोला है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र की दुहाई देती है, लेकिन 25 जून की तारीख भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक काला अध्याय है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नेता उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लागू करके देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था की हत्या करने की कोशिश की थी. लोगों के बोलने पर पाबंदी लगाकर उन्होंने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को चोट पहुंचाई थी. जिसको पूरा देश काले अध्याय के रूप में जानता है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनके द्वारा चुनाव में की गई गड़बड़ी पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद उनका देश में आपातकाल लागू करना कांग्रेस पार्टी और उनकी लोकतांत्रिक व्यवस्था में यकीन को भी दर्शाता है. डिप्टी सीएम ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी जब लोकतंत्र की बात करती है तो यह उन पर शोभा नहीं देता है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज ही आपातकाल की शुरुआत भी हुई थी जिसके विरोध में यहां कार्यक्रम है. देश की जनता को यह बताने और जागरूक करने का समय है, जिससे लोकतंत्र की बात करने वालों की सच्चाई देश की जनता जान सके.
WATCH LIVE TV