Ghazibad: गाजियाबाद के इस मंदिर में ड्रेस कोड हुआ लागू न मानने वालों को नहीं दिया जाएगा प्रवेश
उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन और आगरा के बाद अब गाजियाबाद के एक मंदिर में अमर्यादित कपड़ों को लेकर पोस्टर चिपका दिया गया है. जिसमें लिखा गया है कि मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहन कर आने वालों को एंट्री यानी प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन और आगरा के बाद अब गाजियाबाद के एक मंदिर में अमर्यादित कपड़ों को लेकर पोस्टर चिपका दिया गया है. जिसमें लिखा गया है कि मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहन कर आने वालों को एंट्री यानी प्रवेश नहीं दिया जाएगा. दरअसल मंदिर प्रशासन ने यह कदम इसलिए उठाया है कि कई बार मंदिर में आने वाले लोग अमर्यादित कपड़े पहन कर मंदिर में आ जाते हैं. जिसके टोके जाने पर मंदिर प्रशासन के लोगों पर लोग नाराज होते हैं ऐसे में मंदिर प्रशासन ने मुख्य द्वार पर पोस्टर चस्पा कर दिया है.
यूपी के इस जिले में महज एक घंटे में हो जाएगा कान के फटे पर्दे का ऑपरेशन, चीर फाड़ के बिना होगा इलाज
शालीन वेशभूषा में ही मिलेगा प्रवेश
मंदिर प्रशासन द्वारा चस्पा किए पोस्टर में भक्तों से अनुरोध किया गया कि सभी श्रद्धालु मंदिर में शालीन वेशभूषा ही पहन कर मंदिर में पूजा दर्शन के लिए आए. इसलिए सभी से निवेदन किया गया है कि शालीन वेशभूषा में ही मंदिर में पूजा के लिए आए.
अमर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिर में आ रहे लोग
हनुमान मंदिर सेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी वी के अग्रवाल के मुताबिक मौजूदा दौर में लोगों के पहनावे के तरीके भी बदल रहे हैं. जिससे मंदिर में पूजा कर रहे अन्य लोगों का ध्यान भंग होता है. जिसके बाद मंदिर में बोर्ड और पोस्टर लगाए गए हैं. मंदिर में आने वाले भक्तों इसे एक सकारात्मक पहल बता रहे हैं. जो लोग अमर्यादित कपड़े पहन कर मंदिर में प्रवेश करते थे वह लोग भी हमारे अनुरोध को स्वीकार कर रहे हैं.
पवित्र स्थान है मंदिर
हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित सुरेंद्र पुजारी के मुताबिक मंदिर एक पवित्र स्थान है जहां पर भक्ता आकर भगवान में ध्यान लगाता है. ऐसे में जब लोग अमर्यादित कपड़े पहन कर मंदिर में आते हैं तो पूजा अर्चना और ध्यान में लीन भक्तों का ध्यान भटकता है. हमारा प्रयास लोगों को अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक करना है.
WATCH: नारियल को ताजा रखने के लिए दुकानदार की 'गंदी हरकत' कैमरे में कैद, वीडियो वायरल होने पर दुकानदार गिरफ्तार