Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार व सांसद दिनेशलाल यादव निरहुआ ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है और उनके चाहने वाले फैंस उन्हें भरपूर प्यार दे रहे हैं. दशहरा पर निरहुआ, आम्रपाली दुबे, श्रुति राव के लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म 'राजा डोली लेके आजा' का ट्रेलर दर्शकों के बीच आया है. जिसे एक दिन ने एक मिलियन व्यूज यूट्यूब पर मिले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म का यह ट्रेलर वेव म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि दिनेश लाल यादव निरहुआ गांव का एक नवयुवक है, जिसकी शादी आम्रपाली दुबे से हो जाती है, जबकि वह दूसरी नायिका श्रुति राव से मोहब्बत करता है. कुछ ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि पहली पत्नी के समझाने पर नायक दूसरी शादी करने को तैयार हो जाता है और फिर शुरू होता है वियोग और ड्रामा. 


प्रेम, समर्पण, वियोग, फैमिली ड्रामा से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर ट्रेलर फुल एंटरटेनिंग है. इस फिल्म को बड़े कैनवास पर बनाया गया है, जिसकी भव्यता ट्रेलर में दिख रही है. फिल्म की मेकिंग में काफी खर्च भी किया गया है। दर्शकों के बीच एक बेहतरीन और मनोरंजनपूर्ण फिल्म आ रही है, उम्मीद है कि यह फ़िल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी. 



गौरतलब है कि फिल्म निर्माता लोकेश मिश्रा द्वारा निर्मित की गई टैलेंटेड निर्देशक सुजीत कुमार सिंह द्वारा निर्देशित फ़िल्म “राजा डोली लेके आजा” फुल एंटेरटेनिंग है. यूनिक लव स्टोरी और मंझे हुए कलाकारों के शानदार अभिनय से सजी यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन को ध्यान में रखकर निर्मित की गई है. सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फ़िल्म राजा डोली लेके आजा की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी और सोनभद्र के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है. पारिवारिक समावेश की कहांनियों से सजी भोजपुरी फ़िल्म देखने के लिए यह फिल्म एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है. 


फिल्म के निर्माता लोकेश मिश्रा हैं, को-प्रोड्यूसर राम कोमल सिंह यादव हैं. फिल्म के कुशल निर्देशन की बागडोर सुलझे हुए निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने संभाली है. फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर हैं. संगीतकार मधुकर आनन्द व रजनीश मिश्रा, गीतकार प्यारेलाल यादव कविजी, सच्चिदानंद कवच, सत्या सावरकर, आशुतोष तिवारी व संतोष उत्पाती हैं.