Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार व सांसद दिनेशलाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) की भोजपुरी फ़िल्म 'राजा डोली लेके आजा' का रोमांटिक गाना 'गरम मसाला' रिलीज किया गया है,  इस रोमांटिक गाने के वीडियो में निरहुआ एक्ट्रेस श्रुति राव के साथ रमणीय लोकेशन पर गजब का डांस मूमेंट करते हुए दिख रहे हैं. आंखों में काला चश्मा लगाए निरहुआ हैंडसम लुक में नजर आ रहे हैं तो वहीं श्रुति राव लहंगा चोली में कयामत ढा रही हैं, उनकी रोमांटिक केमेस्ट्री कमाल की लग रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अपकमिंग भोजपुरी फ़िल्म 'राजा डोली लेके आजा' का रोमांटिक गाना 'गरम मसाला' के गीतकार संतोष उत्पाती हैं, संगीतकार मधुकर आनंद हैं. सिंगर मधुकर आनंद और प्रियंका सिंह हैं. निर्देशक सुजीत कुमार सिंह, निर्माता लोकेश मिश्रा हैं. इस गाने को वेव म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. फ़िल्म के स्टारकास्ट की बात की जाय तो इस फ़िल्म के हीरो दिनेश लाल यादव निरहुआ हैं. हीरोइन आम्रपाली दुबे और श्रुति राव हैं. 


कमला फिल्म्स क्रिएशन्स के बैनर तले बनाई गई सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘राजा डोली लेके आजा’ का निर्माण बिग लेबल पर किया गया है. फिल्म के मुख्य कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, श्रुति राव, बृजेश त्रिपाठी, जय सिंह, अभिषेक पाण्डेय गोलू, सागर सलमान, नीलम पाण्डेय इत्यादि हैं. 


इसके अलावा एक और गाना भोजपुरी दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से नेहा राज का नया गाना 'नीला साड़िया' रिलीज होते ही दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया हैं. गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव पर फिल्माया गया है. जिसमें उन्होंने नीली साड़ी पहन के भोजपुरिया दर्शकों के दिलों पर छुरिया चलाई है. गाने को भव्य बैकग्राउंड डांसरों और बेहतरीन सेट पर फिल्माया गया है. गाने के बीच बीच में नेहा राज गाने में अपनी उपस्थिति दर्ज करने में कामयाब रही हैं.