Doctors Transfer: उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार शाम को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया. इसमें अयोध्‍या, प्रयागराज, आगरा, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद व वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्‍सालय लखनऊ के चिकित्‍सा अधीक्षकों को इधर से उधर किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन्‍हें दी गई तैनाती 
इसमें डॉ. चंद्रभूषण नाथ को जिला चिकित्‍सालय अयोध्‍या का प्रमुख अधीक्षक बनाया गया है. वहीं, डॉ. सुशील सक्सेना को बलरामपुर अस्‍पताल का मुख्य परामर्शदाता नियुक्‍त किया गया है. साथ ही शालिनी गुप्ता को अपर निदेशक परिवार कल्याण निदेशालय भेजा गया है. 


अनीता शर्मा आगरा जिला चिकित्‍सालय की प्रमुख अधीक्षक बनीं 
इसके अलावा अनीता शर्मा को प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्‍सालय आगरा बनाया गया है. सरोज बाला सिंह को अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य कानपुर मंडल बनाया गया है. वहीं,  रेनू शर्मा को अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ बनाया गया है. हेमलता यादव को प्रमुख अधीक्षिका वीएबी महिला चिकित्सालय नियुक्‍त किया गया है. 


रत्‍ना पांडेय को सिविल अस्‍पताल का मुख्‍य परामर्शदाता नियुक्‍त किया 
रत्ना पांडेय को सिविल अस्‍पताल का मुख्‍य परामर्शदाता बनाया गया है. नाहिदा खातून को प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय लखनऊ नियुक्‍त किया गया है. सुषमा सिंह को अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवा निदेशालय लखनऊ भेजा गया है. अंजू दुबे को मुख्य परामर्शदाता यूएचएम चिकित्सालय कानपुर नियुक्‍त किया गया है. 


ईश्‍वर देवी बत्रा को मेरठ की जिम्‍मेदारी 
संध्या रानी सिंह को मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी कानपुर, ईश्वर देवी बत्रा को प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय मेरठ, मंजू यादव को अपर निदेशक परिवार कल्याण निदेशालय लखनऊ, हनी कात्याल मल्होत्रा को अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवा निदेशालय और सुषमा सिंह को अपर निदेशक परिवार कल्याण महानिदेशालय की जिम्‍मेदारी दी गई है.