लखनऊ: उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) में अब डीएल का नवीनीकरण ( Driving License Renewal )  कराना अब आसान नहीं होगा. जानकारी के मुताबिक अब ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण कराने के लिए रिफ्रेशर कोर्स करना अनिवार्य होगा. खास बात ये है कि ये रिफ्रेशर कोर्स दो पहिया या चार पहिया सभी तरह के वाहन चालकों के लिए करना अनिवार्य होगा. आइए बताते हैं और भी क्या कुछ खास होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के समय दिखाना होगा प्रमाण पत्र
आपको बता दें कि रिफ्रेशर कोर्स के टेस्ट में पास करके लाइसेंस हासिल करने वाले वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के समय इस कोर्स का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.


Petrol Pump: योगी सरकार ने UP में पेट्रोल पंप खोलना किया आसान, जानिए शर्तें


रिफ्रेशर कोर्स की ये है खास बात
यह कोर्स 10 घंटे का होगा, जिसे दो दिनों में किया जा सकेगा. फिलहाल, एक हजार रुपये फीस प्रस्तावित की गई है. सरकारी वाहन चालकों को हर पांच साल पर प्रमाणपत्र लेना जरूरी होगा. बता दें कि जल्द ही इस रिफ्रेशर कोर्स की सुविधा उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में शुरू होगी. ये व्यवस्था 17 जिलों में कार्यरत ड्राइविंग ट्रेनिंग एवं ट्रेनिंग सेंटर यानी डीटीटीआई पर उपलब्ध कराई जाएगी. 


Entertainment News: उर्फी जावेद ने सड़क पर सबको किया दंग, सोशल मीडिया पर जमकर किया जा रहा ट्रोल


इन जिलों में पहले लागू होगी ये व्यवस्था 
जानकारी के मुताबिक पहले यूपी के इन 17 जिलों में ये व्यवस्था  लागू कि जाएगी. खास बात ये है कि ये सेंटर फिलहाल, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, झांसी, अलीगढ़, मथुरा और बांदा आदि जिलों में एक्टिव होंने. उसके बाद इसे बाकी जिलों में भी शुरू किया जाएगा.


UP Nikay Chunav 2022: कब से शुरू हुई नगर निगम की कहानी, कब-कब हुई सभी नगर निगम की स्थापना