Dry Day: शराब के शौकीनों के लिए जरुरी खबर! 22 अप्रैल को बंद रहेंगे शराब के ठेके, जानिए वजह
Dry Day on 22 April: शराब के शौकीनों के लिए जरुरी खबर है, 22 अप्रैल को ड्राई डे रहेगा, जिसके चलते शराब की दुकानें बंद रहेंगी. यानी इस दिन शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी. जानिए इसके पीछे क्या वजह है.
Eid ul-Fitr 2023 Dry Day: इस्लाम धर्म में ईद-उल-फितर या ईद एक प्रमुख त्योहार है, जिसे बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. अगर 21 अप्रैल को चांद दिख जाता है तो 22 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. ईद के मौके पर ड्राई डे के चलते शराब की दुकानें बंद रहेंगी. यानी इस दिन शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी. ऐसा करने पर आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई करेगी.
ईद पर बंद रहेंगी शराब की दुकानें
ईद मुस्लिम धर्म का खास त्योहार है, जिसे खास तरीके से मनाया जाता है, ईद पर नए कपड़ों की खरीददारी से लेकर स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जाते हैं. ईद पर विवाद न हो और शांति बनी रहे इसलिए इस दिन ड्राई डे रहता है, यानी इस दिन शराब के ठेके बंद रहते हैं.
अप्रैल में तीन दिन बंद रहे थे ठेके
अप्रैल में तीन दिन शराब की दुकानें बंद रही थीं. 4 अप्रैल को महावीर जयंती पर शराब की दुकानें बंद रही थीं. इसके बाद 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे और 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर शराब के ठेके बंद रहे थे. अब 22 अप्रैल को ईद-उल-फितर पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
कब होता है ड्राई डे
ड्राई डे पर सरकारी छुट्टी होती है. यह नेशनल हॉलिडे के मौके पर होता है. इसमें 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले चुनाव के मौकों पर किया जाता है.
कब-कब बंद रहता है ड्राई डे
ड्राई डे ऐसा दिन या तारीख होती है, जिस दिन सरकारी दुकानों, क्लबों, बार आदि में शराब की बिक्री पर रोक रहती है. यह एक त्योहार या चुनाव का दिन हो सकता है. नेशनल हॉलिडे जैसे 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) के साथ त्योहार या चुनाव के मौके पर ड्राई डे रहता है.