Lucknow: जयमाला पहनाकर लिया सबका आशीर्वाद, फेरों से पहले आखिर दूल्हा क्यों हो गया फरार
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां जयमाला कोई रसम पूरी होने के बाद दूल्हा अचानक मंडप से गायब हो गया, दूल्हें को जब ढूंढने की कोशिश की गई तो चौंकाने वाली बात सामने आई.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां जयमाला कोई रसम पूरी होने के बाद दूल्हा अचानक मंडप से गायब हो गया, दूल्हें को जब ढूंढने की कोशिश की गई तो चौंकाने वाली बात सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा ने मुकदमा दर्ज किया है.
Ghaziabad: मुरादनगर में बेखौफ बदमाशों ने मोबाइल दुकान पर कारोबारी को गोली मारी और हो गए फरार
यह है मामला
लखनऊ में दूल्हा दुल्हन ने एक दुसरे को जयमाला पहनाई और घर से बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया. इसके थोड़ी देर बाद जब सात फेरें लेने की बारी आई तो दूल्हा मंडप से रफूचक्कर हो गया. दरअसल ठाकुरगंज के रहने वाली एक युवती का रिश्ता इंतौजा के सुभाषनगर निवासी मानवेन्द्र के साथ तय हुआ था. शनिवार को एक ठाकुरगंज के एक मैरिज हॉल में बारात का लड़की वालों ने धूमधाम से स्वागत किया. इसके बाद वर-वधु ने एक एक दुसरे को जयमाला पहनाई. इसके बाद जब दहेज़ के लेन-देन की बात हुई तो उसमें एक लाख रूपये कम होने की वजह से दूल्हा तिलमिला गया. इसी बात से नाराज लड़के वालों ने शादी तोड़ दी.
काफी समझाने पर भी नहीं माना दूल्हा
दहेज़ में एक लाख रूपये कम मिलने से नाराज दूल्हे ने शादी तोड़ दी और बारात वापस ले जाने की बात कही. लडकी के पिता और रिश्तेदारों ने काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन, दूल्हा नहीं माना और बारात वापस लेकर चला गया.
सात फेरों से पहले हुआ रफूचक्कर
दहेज़ कम मिलने से नाराज मानवेन्द्र फेरों से समय बारात लेकर रफूचक्कर हो गया. इस बात से लड़की के परिवार में हडकंप मच गया. वहीं लड़की के पिता ने ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी है.
दूल्हे समेत पांच पर मुकदमा दर्ज
पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर ठाकुरगंज पुलिस ने दूल्हे समेत पांच अन्य लोगों पर दर्ज किया है. थानाध्यक्ष ठाकुरगंज की जानकारी के मुताबिक दूल्हा मानवेन्द्र, पिता योगेश, धीरेन्द्र,शैलेन्द्र और संदीप के खिलाफ 151के तहत शांतिभंग की करवाई की गई है.
प्रयागराज: नोट बदलने के लिए बैंकों के बाहर लगी रही होड़, देखिए कैसे की गई जरूरी तैयारियां