PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जल्द ही देश के लाखों किसानों के खातों में 10वीं किस्त (10th Intallment) आने को है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. आने वाली किस्त के लिए मोदी सरकार (Modi Government) ने योजना में बड़ा बदलाव किया है. बता दें अब सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए e-KYC पूरी करानी होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रजिस्टर्ड किसानों को भी करानी होगी e-KYC 
बता दें, सरकार ने पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए e-KYC को अनिवार्य कर दिया है. अगर कोई किसान ई-केवाईसी नहीं कराता तो उसकी किस्त को रोका जा सकता है. जिन किसानों को योजना के तहत अब तक 9 किस्त मिल चुकी हैं,उन्हें भी e-KYC करानी होगी. वरना इस बार उनकी भी किस्त रुक जाएगी.  


तीन फीट 2 इंच के अजीम मंसूरी जल्द चढ़ेंगे घोड़ी, शादी में अखिलेश यादव से लेकर सलमान खान को देंगे न्योता


ऐसे कर सकते हैं  e-KYC 
e-KYC करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. यहां आपको किसान कॉर्नर (Farmers Corner) का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां आप e-KYC पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने दूसरा पेज खुलकर आ जाएगा. यहां आपको अपनी डिटेल भरकर प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा आप नजदीक के सीएससी केंद्र पर जाकर भी ई केवाईसी करा सकते हैं. 


Free Tablet And Smartphone: फ्री स्‍मार्टफोन और टैबलेट का इंतजार हुआ खत्म, तय हुई तारीख


क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) योजना के तहत, लाभार्थी किसान परिवारों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. यह 2000 रुपये की 3 किस्तों में प्रत्येक 4 माह में प्रदान किया जाता है. धनराशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है. ताकि किसान को खेती करने के समय आर्थिक मदद मिल सके.


Calendar 2022: अगले साल कब होगी होली-दिवाली और ईद? देखें प्रमुख व्रत-त्योहार के दिन और डेट


ऐसे कर सकते हैं आवेदन 
योजना का लाभ लेने के लिए आप जनसुविधा केंद्र/सीएससी सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर www.mksy.up.gov.in पर जाकर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा  फॉर्म भरकर खंड विकास अधिकारी, एसडीएम, जिला परिवीक्षा अधिकारी, उपमुख्य परिवीक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं.


WATCH LIVE TV