उत्तरकाशी :  उत्तराखंड के उत्तरकाशी में देर रात तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 2.5 और 2.6 तीव्रता रही. बताया जा रहा है कि पहला झटका 12:39 और दूसरा झटका 12:45 और तीसरा 12:50 पर आया. हालांकि इससे किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. उत्तरकाशी जनपद भूकंप के नजरिए से काफी संवेदनशील जोन 5 में है. पूर्व में वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड में बड़े भूकंप की चेतावनी दे चुके हैं. ऐसे में ऐसी घटनाओं से लोगों की चिंता  बढ़ जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुले आसमान में लोगों ने गुजारी रात


बताया जा रहा है कि जनपद मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने बड़े भूकंप की चेतावनी को देखते हुए रात्रि खुले आसमान के नीचे गुजारी. उत्तरकाशी के साथ ही जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से सभी तहसीलों से पर लगातार जानकारी जुटाई जा रही है. 


यह भी पढ़ें: UP News : खेलों की सियासत में कदम रखेंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन का चेयरमैन बनना तय


बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके हल्के होने के कारण स्थानीय स्तर पर उनकी तीव्रता का आकलन नहीं हो सका. भूकंप के केंद्र की जानकारी के लिए भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) से संपर्क किया जा रहा है. उत्तराखंड में भूकंप और ऐसी आपदाओं की आशंका को देखते हुए धामी सरकार पहले ही प्रशासन को हमेशा अलर्ट रहने का निर्देश दे चुकी है. दरअसल जोशीमठ आपदा के बाद प्रशासन किसी भी आपदा में कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता. यही वजह है कि NDRF समेत स्थानीय पुलिस और प्रशासन को हमेशा एक्टिव मोड में तैनात किया गया है.


WATCH: ब्रज की होली में रंगीं हेमा मालिनी, जनता में बांटे फल और मिठाई