Happy Eid-ul-Fitr 2023: ईद मुस्लिम धर्म का एक प्रमुख त्योहार है, जिसे देशभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. 20 अप्रैल यानी को ईद का चांद दिखाई देता है तो 21 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. अगर चांद नहीं दिखता तो 22 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. ईद पर आप अपने दोस्तों, परिवार रिश्तेदारों को विश करना चाहते हैं तो यहां कुछ खूबसूरत मैसेज, कोट्स दिए गए हैं जिनको भेजकर आप अपनों को ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईद का त्यौहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है
Happy Eid-ul-Fitr 2023


ईद के बधाई संदेश
चांद की पहली दस्तक पर चांद मुबारक कहते हैं
सबसे पहले हम आपको ईद मुबारक कहते हैं
Happy Eid-ul-Fitr 2023


सूरज की किरणें तारों की बहार
चांज की चांदनी अपनों का प्यार
हर घड़ी हो खुशहाल
मुबारक हो आपको ईद का त्योहार
Happy Eid-ul-Fitr 2023



कुछ इस कदर पाक हो रिश्ता तेरे और मेरे दरम्यान
जैसे तकरीब-ए-ईद और माह-ए-रमजान का
ईद मुबारक


जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आप का हर दिन ईद  से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमें कोई दुख और गम न हो
Happy Eid-ul-Fitr 2022


सदा हंसते रहो, जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ईद मुबारक


देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल
वो आसमां का चांद है तू मेरा चांद है
ईद मुबारक


सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत
इस उम्मीद के साथ तुम्हें ईद मुबारक


यूं तो इबादत बहुत की तुमने
रोजे में खुदा से मोहब्बत की तुमने
चलो अब वक्त आया है की इबादत का सिला पाए
चांद निकल आया है चांद निकल आया है
मुबारक हो चांद, चलो ईद का जश्न मनाएं…
आप सभी को ईद मुबारक


रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक


जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुःख और गम न हो.
ईद मुबारक